Computer Dictionary and Glossary “L” – कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali “L” (PDF)

कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali (L) – Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्‍हें जानना बहुत जरूरी होता है कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्‍ट में केवल Computer Glossary के “L” से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के Technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं –

Computer Dictionary and Glossary “L” – कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali “L” (PDF)

  • लैन (LAN) – लैन (LAN) का पूूरा अर्थ है लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) यह नेटवर्क एक प्रकार है, लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) के माध्‍यम से ऑफिस, घर या स्‍कूल के कंप्‍यूटर केबल या वाईफाई के द्वारा अापस में जुडे रहते हैं और बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर और प्रिंटर शेयर आदि कर सकते हैं
  • लैपटॉप (Laptop) – लैपटॉप (Laptop) एक प्रकार का portable computer होता है, इसे कहीं भी अासानी से लाया व ले जाया जा सकता है 
  • लेजर प्रिंटर (Laser Printer) – कलर प्रिंटर के मुकाबले प्रोफेशलन रूप से लेजर प्रिंटर (Laser Printer) का प्रयोग किया जाता है, इसमें लेजर तकनीक की सहायता से पेपर पर प्रिंट किया जाता है, इसकी क्षमता 18 पेज प्रति मिनट से लेकर, सबसे तेज़ गति वाले मॉडल प्रति मिनट 200 से अधिक पेज प्रिंट कर सकते हैं 
  • लॉग इन (login) अगर आपका पहले से एक इंटरनेट पर खाता है, तो अपना केवल अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने खाते में प्रवेश करते हैं इस प्रकिया को लॉग इन (login) कहते हैं। 
  • लॉग आउट (Log out) – लॉग इन (login) किये गये खाते से बाहर निकलने की प्रक्रिया लॉग आउट (Log out) कहलाती है
  • लिंक्डइन (LinkedIn) – लिंक्डइन (LinkedIn) एक Business Social Networking Website हैं, यहां केवल पेशवर लोग अकांउट बनाते हैं, जहां आप नौकरियां खोज सकते हैैं और अपने प्राेफेशनल नेटवर्क बना सकते हैं 
  • लिनक्स (Linux) – लिनक्स (Linux) एक ओपेन सोर्स यानि फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है, वर्तमान में उबण्टू, लिनक्स का अत्यन्त लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है 
tag – computer dictionary L, L glossary, L computer terms, computer shabdawali, कंप्यूटर शब्दावली, Computer Grammar. हिन्दी संगणक शब्दावली – Hindi Computer Terminology

Leave a Comment

Close Subscribe Card