क्‍या है ब्‍लू व्‍हेल गेम – What is Blue Whale Game

ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game) का नाम पहली बार सुनने में ऐसा लगता है जैसे यह कोई छोटे बच्चों का गेम है जिसमे कोई प्यारी सी ब्लू व्हेल होगी लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यही ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game) लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रहा है और इसी वजह से ब्लू व्हेल गेम सुसाइड गेम के नाम से भी जाना जा रहा है तो आखिर क्या है ब्लू व्हेल गेम में ऐसा जो लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता है जानने की कोशिश करते हैं क्‍या है ब्‍लू व्‍हेल गेम – What is Blue Whale Game

क्‍या है ब्‍लू व्‍हेल गेम – What is Blue Whale Game वीडीयो देखेें 👆

ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game) इंटरनेट पर साधारण तौर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है, ब्लू व्हेल गेम को केवल डार्क वेब डाउनलोड किया जा सकता है ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game) पूरे 50 दिन तक खेला जाता है जब आप इसे खेलना शुरू करते हैं तो हर दिन के लिए एक टॉस्क दिया जाता है गेम का एडमिन आपको रोज टॉस्क आपके बारे में जानकारी देता है कि आपको अगले 50 दिन तक क्या-क्या करना है ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game) के अगली स्‍टेज जाने के लिए आपको टॉस्क  पूरा करना होता है और उसकी सेल्फी खींचकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी होती है शुरुआती दिनों में सरल टॉस्क दिए जाते हैं जैसे कागज पर ब्लू व्हेल की तस्वीर बनाना डरावनी फिल्में देखना, रात केअंधेरे में किसी भयानक जगह पर जाना लेकिन जैसे-जैसे कीमती फाइनल स्टेज आती है और टॉस्क खतरनाक होते जाते हैं
ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game)  खेलने वाले यूजर को अपने हाथ पर चाकू से व्हेल मछली गोदनी होती है ब्लू व्हेल गेम के अंतिम दिन आपको किसी उनकी बिल्डिंग से छलांग लगाने के लिए बोला जाता है गेम के एडमिन द्वारा प्लेयर को इस तरीके से प्रेरित किया जाता है कि अगर वह टॉस्क  पूरा नहीं कर पाएगा तो वह डरपोक और कायर कहलाएगा 
ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game)  के चक्कर में पूरी दुनिया में लगभग ढाई सौ से ज्यादा बच्चों ने खुदकुशी कर ली है अभी हाल ही में मुंबई में एक 14 साल के बच्चे हैं इसी ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game)  की वजह से आत्महत्या की है 
ब्लू व्हेल गेम (Blue Whale Game)  को 2013 में रूस के फिलिप बुडेकिन नाम के व्यक्ति ने बनाया था जो अभी फिलहाल जेल में है वह मनोवैज्ञानिक रूप से गेम खेलने वाले को अपने कंट्रोल में कर लेता है यहां तक कि वह खिलाड़ी का फोन भी हैक कर लेता है और यदि खिलाड़ी से खेलना छोड़ना चाहें तो वह उसे मारने तक की धमकी देता है और ब्लैकमेल करता है वह इस तरीके से प्रेरित करता प्रेरित करता है यदि आप इस गेम को पूरा नहीं कर पाए तो आप धरती पर रहने लायक नहीं है आप को जीने का कोई अधिकार नहीं है
tag – Dark Secret Of Blue Whale SUICIDE GAME in Hindi, Blue Whale Game, What Is Blue Whale Suicide Game, what is suicidal blue whale game challenge, know all about to Philipp Budeikin’s online suicide game Blue Whale

Leave a Comment

Close Subscribe Card