कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali (H) – Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्ट में केवल Computer Glossary के “H” से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के Technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं –
Computer Dictionary and Glossary “H” – कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali “H” (PDF)
- एचटीटीपी (HTTP) – एचटीटीपी (HTTP) का पूरा अर्थ है हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HyperText Transfer Protocol) एक एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग इंटरनेट पर डाटा ट्रांसफर करते समय किया जाता है
- एचटीएमल (HTML) –एचटीएमल (HTML) का पूूरा अर्थ है हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंगुएज (Hypertext Markup Language) इसका प्रयाेग Web Pages Design करने के लिये किया जाता है
- हैकर (Hacker) – हैकर (Hacker) वह व्यक्ति होते हैं तो प्रोग्रामर द्वारा बनाये गये प्रोग्राम में अनाधिकृत रूप से प्रवेश प्राप्त कर लेते हैं और सिस्टम को अपने नियंंञण में ले लेते हैं
- हार्ड कॉपी (Hard Copy) – अगर आप किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी प्रिंटर द्वारा प्रिंट कर रहे हैं तो असल में आप उसकी हार्ड कॉपी या कागज़ी प्रति तैयार कर हैं।
- हार्ड डिस्क (Hard Disk) – हार्ड डिस्क (Hard Disk) में कम्प्यूटर के सभी प्रोग्राम और डाटा सुरक्षित रहते है। हार्ड डिस्क की मेमोरी स्थायी होती है, इसीलिए कम्प्यूटर को बंद करने पर भी इसमें सुरक्षित प्रोग्राम और डाटा समाप्त नहीं होता है।
- हार्डवेयर (Hardware) – हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0 आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है। इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है
- हाइबरनेट (Hibernate) – Hibernate वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्प्यूटर के अन्दर किये जा रहे समस्त कार्य को बिना बन्द या समाप्त किये कम्प्यूटर को शटडाउन कर सकते है
- होम पेज (Home Page) – किसी भी Web site के पहले पेज को ही होम पेज (Home Page) कहतेे हैं जब आप किसी Web site को ओपन करने हैं तो आपको सबसे पहले होम पेज (Home Page) ही दिखाई देेेेता है
- हब (Hub) – हब (Hub) एक एेेसी hardware device होती है जो कई सारे कंप्यूटर को Network से जोडने का काम करती है
- हाइपरलिंक (Hyperlink) – हाइपरलिंक (Hyperlink) एक ऐसा लिंक होता है जिसे किसी शब्द, इमेज या वीडीयो से जोड दिया जाता है और जब आप इस पर क्लिक करते हैं जो अाप किसी दूसरे पेज पर चले जाते हैं
Tag – computer dictionary online in Hindi, computer dictionary a to z, computer dictionary a to z with meaning, computer related words dictionary, computer glossary alphabetical computer glossary, computer dictionary free download, computer dictionary pdf, computer terms list