Google Maps में अभी हाल ही में नया अपडेट आया है जिससे आप अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं, यह रीयल टाइम लोकेशन (Real Time Location) से आपके दोस्तों को पता चल सकेगा कि आप अभी कहा पर हैं, आपके चलने के साथ साथ आपकी रीयल टाइम लोकेशन (Real Time Location) आपके दोस्तों और परिवार वालों को दिखाई देती रहेगी तो आईये जानते हैं कि कैसे आप गूगल मैप पर रीयल टाइम लोकेशन (Real Time Location) शेयर कर पायेगें –
गूगल मैप शेयर करें रीयल टाइम लोकेशन Share Real Time Location Google Maps
- गूगल मैप पर रियल टाइम लोकेशन शेयर करने के लिये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल मैप एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा, इसके लिये आप प्ले स्टोर पर जायें और वहां Google Map टाइप करें, अगर वहां आपको अपडेट को ऑप्शन दिखाई दे तो अगर आपको अपडेट का आप्श्ान नहीं दिखाई दे रहा है ताे समझ लीजिये वह पहले से अपडेट है
- अब गूगल मैप को आेपन कीजिये
- अपनी रीयल टाइम लोकेशन शेयर करने के लिए आप सबसे पहले गूगल मैप्स में साइड बार पर लगे मैन्यु ऑप्शन पर टैप करें,
- यहां आपको “शेयर लोकेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप करें, अब आपको यहां Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप करें
- यहां आपको टाइम सलेक्ट करना होगा जितनी देर आप अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कराना चाहते हैं जैसे 15 मिनट, 1 घंटा, 1 दिन
- अब उस कॉन्टैक्ट नंबर को सलेक्ट करें जिसके साथ अपनी लोकेशन शेयर कराना चाहते हैं
- और Share पर टैप करें
- बस इतना करते ही अापकी Real Time Location आपके दोस्त को अपने मोबाइल पर दिखाई देती रहेगी साथ ही अगर वह अपने डेस्कटॉप पर इसे देखना चाहे तो वह अपनी जीमेल आईडी से लॉगइन कर Google map पर देख सकता है
Tag – track my current location, current location of mobile number, how to share location on google maps mobile, How to quickly share a location in the google maps, Google Maps gets real-time location sharing, How to share your real time location on Google Maps