गूगल मैप में जोडें अपना घर या बिजनेस – How To Add Your Home Address/Place/Business in Google Map

मान लीजिये आप बाहर किसी दूसरे शहर में जा रहे हैं और वहां आपको वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल या होटल खोजना है तो अाप क्‍या करेगें, अरे भई गूगल मैप पर सर्च करेगें और क्‍या! लेकिन अगर आप कोई अगर कोई बाहर से आपके शहर में घूूमने आ रहा है और आपके शहर की कोई जगह जैैसे मान लीजिये आप ही कोई वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल या होटल या और कोई व्‍यवसाय है तो और वह गूगल मैप में नहीं है तो उसे कोई कैसे सर्च करेगा ? इसका सीधा से हल है कि आपके व्‍यवसाय को गूूगल मैप पर जोडा जाये तो आईये सीखते हैं कि कैसे आप अपने घर, दुकान या शहर की किसी भी जगह काे गूगल मैप में एड करा सकते हैं-

गूगल मैप में जोडें अपना घर या बिजनेस – How To Add Your Home Address/Place/Business in Google Map

हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में पाने के लिये हमारा यूट्यूब चैनल सबस्‍क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास 👈

आपको बता दें अप्रेल 2017 से पहले गूगल मैप में कोई भी Address जोडने के लिये गूगल मैप मेकर (Google Map Maker) का इस्‍तेमाल किया जाता था लेकिन अब गूगल द्वारा इस सर्विस को बंंद कर दिया गया है, अब मैप मेकर सर्विस के सारे फीचर्स को गूगल मैप में मूव कर दिया गया है, अब अगर आपको कोई नया Address गूगल मैप में जोडना है तो आपको ये करना होगा – 
  • आपको अपने Address Bar में टाइप करना होगा google.co.in/maps, इससे गूगल मैप ओपन हो जायेगा 
  • अब जिस की जगह को आप एड करना चाहते हैं उसे जूम कर लीजिये बेहतर होगा कि आप satellite view पर क्लिक करें इससे मैप आपकी समझ में ज्‍यादा अच्‍छे से आयेगा
  • अब उस जगह पर राइट क्लिक करें जिस जगह को आपको मैप में जोडना है, इससे एक मैन्‍यू ओपन होगा, जिसमें आपको add a missing place का आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये 
  • जब आप add a missing place पर क्लिक करेंगे तो आपको एक फार्म दिखाई देने लगेगा कुछ इस तरह 
  1. सबसे पहले बाक्‍स में उस जगह का नाम टाइप कीजिये 
  2. अब जिस स्‍थान को आप जोड रहे हैं उसका पूरा पता टाइप कीजिये, जैसे आप पञ पर लिखते हैं 
  3. तीसरे बाक्‍स में आपसे उसे जगह की कैटेगरी पूछी जायेगी, यहां आपको बताना है कि यह जगह वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, होटल या घर है, वैसे इसमें कई कैटेगरी दी गयी हैं आप चाहें तो इसमें चुुुन सकते हैं अगर आपको आपकी कैटेगरी नहीं मिले तो उसे टाइप कर सकते हैं 
  4. इसके बाद आपके पास अगर यहां कोई फोन नंबर है तो उसे टाइप कर सकते हैं 
  5. Website में आपको उस जगह की यदि कोई वेबसाइट है तो टाइप करनी है 
  6. इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है 
  7. इस पते को गूगल मैप टीम वेरिफाई करेगी और वेरिफाई होने के बाद गूगल मैप्स पर नयी जगह को जोड़ दिया जाएगा।
Tag – how to add a place in google maps permanently, add location to google maps directions, Without map maker, how to add location on google maps app, how to add my house in google maps, map maker online free, set home address, add new home address to google maps, how to add places in google maps, how to save current location in google maps

Leave a Comment

Close Subscribe Card