7 कूल टिप्‍स गर्मियों में स्‍मार्टफोन को ठंडा रखने के – 7 Cool Tips for Keeping Your Smartphone Cool in Summer

गर्मियों (Summer) के मौसम में अक्‍सर स्‍मार्टफोन (Smartphone) के गर्म की होने की समस्‍या आती है और जब स्‍मार्टफोन (Smartphone) गर्म होता है तो हैंग होता है, तो ऐसे में स्‍मार्टफोन (Smartphone) को कैसे ठंडा रखा जाये यह जानना आपके लिये बहुत जरूरी है, जिससे आप गर्मी से हाेने वाले नुुकसान से अपने स्‍मार्टफोन (Smartphone)  का बचा सकेें तो आईये जानते हैं 7 कूल टिप्‍स गर्मियों में स्‍मार्टफोन को ठंडा रखने के – 7 Cool Tips for Keeping Your  Smartphone Cool in Summer

7 कूल टिप्‍स गर्मियों में स्‍मार्टफोन को ठंडा रखने के – 7 Cool Tips for Keeping Your Smartphone Cool in Summer

  1. अगर आप कार के डैश बोर्ड या पार्क में स्‍मार्टफोन (Smartphone) को सीधे धूप के सम्‍पर्क में रख देते हैं तो ऐसा बिलकुल भी ना करें इनते टेम्परेचर (temperature) आपका स्‍मार्टफोन (Smartphone) ओवरहीट (overheat) हो जायेगा और कई स्‍मार्टफोन (Smartphone) ओवरहीट (overheat) के बाद पूरी तरह से खराब हाो जाते है और कुछ तो  ब्‍लास्‍ट तक हो जाते हैं तो याद रखे धूप के सीधे सम्‍पर्क में स्‍मार्टफोन (Smartphone) को न रखें
  2. अगर आपका फोन एप्‍स या गेम्‍स खेलने के दौरान गर्म हो रहा है और आपने मोबाइल फोन पर कवर लगा रहा है तो उसे निकाल दें इससे फोन कुछ हद तक कूल रखेगा 
  3. गर्मियों में गैरजरूरी एप्‍लीकेशन को अनइंस्टॉल कर देें इससे भी आपके स्‍मार्टफोन (Smartphone) के CPU और RAM पर अधिक लोड रहता है और  स्‍मार्टफोन (Smartphone) गर्म रहता है 
  4. आजकल व्‍हाट्सएप का इस्‍तेमाल हर कोई कर रहा है लेकिन इसकी वजह से आपके फोन की इंटरनल मैमोरी जल्‍दी भर जाती है कारण यह रहता है कि अगर आप किसी ग्रुप से जुडे हैं तो उस पर आने वाले फोटो और वीडियो डाउनलोड होकर सीधे आपकी इंटरनल मैमोरी में सेेेव रहते हैं और उसे भरते रहते हैं इस बात को कई स्‍मार्टफोन (Smartphone) समझ नहीं पाते हैं, इसलिये आप अपनी इंटरनल मैमोरी को भी खाली रखें, अगर फाेन की इंटरनल मैमारी भर गयी है तो जल्‍दी से कंप्‍यूटर पर स्मार्टफोन का बैकअप ले लें और फोन की मैमोरी को फ्री करें। यह भी फोन गर्म होने के कारणों में से एक है
  5. अगर अाप हर समय जीपीएस या गूगल मैप का यूज करते हैं तो भी फोन में ओवरहीट की समस्‍या आती है, इसलिये अगर मैप यूज करना अापकी मजबूरी है तो उन मैप को ऑफलाइन कर लीजिये जिसकी अापको जरूरत रहती है। 
  6. फोन में आपके द्वारा करंट में प्रयोग की जा रही एप्‍लीकेशन के अलावा भी बहुत सी एप्‍लीकेशन बैकग्राउंड में चलती रहती है और वह भी आपके प्रोसेसर और रैम का प्रयोग करती हैं, साथ ही साथ यह आपके इंटरनेट डेटापैक का भी उपयोग करती हैं, इनकी वजह से गेम आदि खेलने पर फोन और भी ज्‍यादा गर्म हो जाता है, अगर आप गेम खेल रहे हैं तो और फोन गर्म हो रहा है तो पहले यह चैक कर लें कि कौन-कौन से एप्‍प बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं, इसके लिये सेंटिग में जाईये और एप पर टैप कीजिये, यहॉ रनिंग एप का सलेक्‍ट कीजिये यहॉ आपको सभी रनिंग एप की लिस्‍ट मिल जायेगी, अब उन एप को बंद कर दीजिये जिनको अाप यूज नहीं कर रहे हैं, जिसके लिये एप आयकन पर टैप कीजिये और फोर्स स्‍टॉप को सलैक्‍ट कीजिये।
  7. यह भी चैक करें कि आपकी कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन ज्‍यादा बैटरी का इस्‍तेमाल कर रहीं हैं, इसके लिये एक अच्‍छा Battery Saver अपने फोन में इस्‍टॉल करें जिससे आपकी बेवजह गर्म होने से बची रहे 
Tag – How to cool down phone temperature, while charging, cell phone, overheating, android phone overheating, How to Cool Down Your Phone, How to cool down a hot phone, 7 Cool Tips for Keeping Your Smartphone Cool in Summer

Leave a Comment

Close Subscribe Card