वूमेन डे स्‍पेशल टेक टिप्‍स – Womens Day Special Tech Tips

आज वूमेन डे (Womens Day) के अवसर पर हम खास महिलाओं के लिये लाये है, स्‍पेशल टेक टिप्‍स (Special Tech Tips) इन स्‍पेशल टेक टिप्‍स (Special Tech Tips) में कई प्रकार की तकनीकी जानकारी प्राप्‍त होगी तो आपके हमेशा काम आयेगी तो आईये जानते हैं वूमेन डे स्‍पेशल टेक टिप्‍स – Womens Day Special Tech Tips

वूमेन डे स्‍पेशल टेक टिप्‍स – Womens Day Special Tech Tips

महिलायें आज हर क्षेञ में पुरूषों की बराबरी कर रही हैं, तकनीकी क्षेञ भी इससे अछूता नहीं हैं। आज के युग में हजारों महिलायें तकनीकी क्षेञ में अपना नाम रोश्‍ान कर रही हैं और यह साफ-साफ बता रहीं हैं कि अब कम्‍प्‍यूटिंग भी उनके बायें हाथ का खेल है। चाहे किसी मूवी में स्‍पेशल इफैक्‍ट देने हों या कोई बेवसाइट या ब्‍लॉग बनाना हो या यूट्यूब पर कोई सफल वीडियो चैनल बनाना हो, कई महिलाओं को इस सब में महारथ हासिल है। आज हमनें ऐसे ही कुछ तकनीकी विषयों को संजोया है जो महिलाओं के बहुत काम के हो सकते हैं –

करियर को लगायें नये पंख ब्लॉगिंग के साथ 👌

हाउसवाइफ जो हमेशा घर के कामों में बिजी रहती हैं, टैलेन्‍ट होने के बावजूद भी जीवन की व्‍यस्‍तता चलते करियर के बारे में सोचकर भी रह जाती हैं, उनके लिये ब्लॉगिंग वरदान हो सकता है, आप घर में रहकर भी अपना करियर बना सकती है और आत्‍मनिर्भर बन सकती हैं, आज ऐसी कई महिलाये है जिन्‍होंने एक छोटे से ब्‍लाग से शुरूआत की और आज एक सफल और प्रोफेशनल ब्‍लागर हैं और साथ ही अच्‍छी कमाई भी कर रही हैं- – पढें 👈

महिलाओं के लिये इन्‍टरनेट सुरक्षा टिप्‍स 💻

सोशल नेटवर्किग साइट एक वर्चुअल वर्ड यानि एक आभासी दुनियॉ, जहॉ आपके सारे रिश्‍तेदार, पडौसी और दोस्‍त हमेशा आपके साथ एक नेटवर्क में जुडें रहते हैं। दुनियॉ में कहीं भी बैठे हुए जिनके साथ आप अपने जीवन के पलों को साझा करती हैं, जिसमें आपके व्‍यक्तिगत फोटो और वीडियों भी शामिल होते हैं। यहॉ खतरा उन लोगों से नहीं हैं जिन्‍हें आप जानती हैं, बल्कि उनसे है जिन्‍हें आप नहीं जानती है। जो हर समय इसी ताक में रहते हैं कि कैसे आपकी व्‍यक्तिगत लाइफ में झॉका जाये और उसका दुरूपयोग किया जाये। – पढें 👈

कम्‍प्‍यूटर के बारे में गलतफहमियॉ, सही और गलत खुद जाने 👽

आज के समय में हर कोई कम्‍प्‍यूटर से जाने अनजाने में जुड गया हैं, चाहे उसने कम्‍प्‍यूटर चलाया हो या ना चलाया हो फिर भी कहीं ना कहीं इससे सामना हो ही जाता है और इसी कारण बहुत से लोगों की राय कम्‍प्‍यूटर के बारे में अलग अलग होती हैं, इसमें से कुछ लोग तो कम्‍प्‍यूटर के बारे में ना जानते हुए भी बहुत ही दमदार राय प्रस्‍तुत कर लोगों को चकित कर देते हैं, जिन लोगों ने इसे दूर से ही देखा है उन पर अपनी धाक जमा लेते हैं। – पढें 👈






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


इसके अलावा कुछ अन्‍य तकनीकी टिप्‍स जो आपके काम आ सकते हैं 👇

Tag – tech tips in hindi, Tech Guide in Hindi, Tech Tips in Hindi, Mobile Tricks, android mobile tips in hindi, tech tips in hindi, hindi tech gyan, hindi tech sites, computer tricks and tips in hindi, Internet, Mobile, Computer, Technology Tips, Tricks in Hindi 




Leave a Comment

Close Subscribe Card