कभी कभी एेसा होता है कि आपके दोस्त को अपने android में कोई Settings समझ नहीं आ रही है तो ऐसे मेें वह आपसे फोन करके पूछता है लेकिन आपके समझाने पर भी वह उसे नहीं कर पाता है इसका समाधान बहुत सरल है कि वह अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करें, फोन की स्क्रीन को शेयर करने से आप अपने फोन स्क्रीन को दूसरे फोन पर आसानी से देेख सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे करते हैं अपने फोन स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर – Share Mobile Screen to Another Mobile
अपने फोन स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करें – Share Mobile Screen to Another Mobile
- मोबाइल स्क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्री मिल जायेगी
- इसे दोनों फोन में इंस्टाॅल कर लीजिये
- जब यह दोनों फोन में इंस्टॉल हो जाये तो इस रन कीजिये
- यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें
- Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्शन का इस्तेमाल करें
- See the share android दोस्त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें
- जब आप फोन की स्क्रीन को शेयर करायेंगे तो आपको 12 अंकों का एक कोड दिखाई देगा, फोन की स्क्रीन तभी श्ाेयर हो पायेगी जब आपके दोस्त को आप वह 12 अंको का कोड बतायेगें, इसके अलावा यहां आप वाइस चैट भी कर सकते है
- तो अगर आप भी अपने अपने फोन स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करना चाहते हैं तो Inkwire Screen Share डाउनलोड कीजिये
Tag – How to Mirror Android to Another Android Phone, How can I share my screen from Android device to another Android Hindi