Excel में IF को नहीं सीखा तो क्या सीखा ? How to Use if Formula in excel (Hindi)

Excel में IF Formula बहुत ही useful है, इस वीडियो में आप  if #Formula को विस्तृत रूप से समझ पायेगें तो आईये सीखते हैं excel if function multiple conditions in Hindi और Excel में बडे काम का Formula IF का पहला पार्ट जरूर देेखें – https://goo.gl/q6RWPa






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


एक्‍सेल मेें इफ फार्मूले का इस्‍तेमाल कैसे करें – How to Use if Formula in excel (Hindi)

इसके अलावा अगर आप हिंदी में और भी तकनीकी जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपको यह सभी वीडियो आपको उपलब्‍ध होगें हमारे यूट्यूब चैनल पर……. जिसे हम इस प्रकार डिजायन कर रहे हैं कि आप माय बिग गाइड से जुडें विषयों के वीडियो ट्यूटोरियल यूट्यूब पर भी देख पायें अौर किसी भी विषय या जानकारी को अौर भी विस्तृत तरीके से जान पायेें, यानि यह आपकी स्‍मार्ट क्‍लास (smart classes) अब आपके घर पर होगी, जहॉ सारे वीडियो हिन्‍दी भाषा में होगें, जिससे आप उन्‍हें अासानी से समझ सकें-

कौन-कौन से वीडियो ट्यूटोरियल होगें – 

  • एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्‍सल, पावर पाइंट) ट्यूटोरियल हिंदी में
  • फोटोशॉप ट्यूटोरियल हिंदी में
  • कोरल-ड्रा ट्यूटोरियल हिंदी में 
  • इन्‍टरनेट ट्यूटोरियल हिंदी में 
  • पेजमेकर ट्यूटोरियल हिंदी में
  • विंडोज एक्सपी ट्यूटोरियल हिंदी में
  • विंडोज 7 सीखे ट्यूटोरियल हिंदी में
  • विंडोज 8 सीखे ट्यूटोरियल हिंदी में
  • बेहतरीन कम्‍प्‍यूटर टिप्‍स & ट्रिक्‍स हिंदी में 
  • कम्‍प्‍यूटर तकनीकी क्षेत्र की बेहतरीन और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ हिन्‍दी में 
  • अन्‍य कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेयर की बेहतरीन जानकारी हिंदी में
  • इसके अलावा और भी बहुत लाभप्रद जान‍कारियों के भण्‍डार को लेकर हम आ रहे हैं – इसके लिये अापको बस हमारे यूट्यूब चैनल की सदस्‍यता लेनी होगी, जो बहुत अासान है-

कैसे लें यूट्यूब पर सदस्‍यता – 

  • माय बिग गाइड के यूट्यूब चैनल की सदस्‍यता लेने के लिये सबसे पहले अपने जीमेल एकाउन्‍ट से लॉगइन कीजिये। 
  • इसके बाद इस लिंक पर क्लिक कीजिये या
  • ब्राउजर में https://www.youtube.com/user/mybigguidehindi टाइप कीजिये या 
  • यूट्यूब के सर्च बार में MyBigGuide टाइप कर सर्च कीजिये। इससे आप माय बिग गाइड के यूट्यूब चैनल पेज पर पहुॅच जायेगें। 
  • यहॉ आपको सदस्‍यता लें बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये। बस अाप माय बिग गाइड के सदस्‍य बन जायेगें। 

यूट्यूब चैनल की सदस्‍यता से लाभ – 

  • इस चैनल की सदस्‍यता का कोई भी शुल्‍क नहीं है। 
  • जब भी कोई नया वीडियो इस चैनल पर अपलोड किया जायेगा उसकी सूचना अापको ईमेल द्वारा स्‍वंय मिल जायेगी। 
  • आप किनती भ्‍ाी बार इन वीडियो को देख्‍ा सकते हैं और लाभ्‍ा उठा सकते हैं।
  • यह आपको सभी वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में मिलेगें। 
  • तो अाज ही सबस्‍क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड की स्‍मार्ट क्‍लास 
Tag  – How to use the Excel IF function, How to use IF function in Excel: examples for text, numbers, Excel IF function HIndi, Excel IF Function and IF Example, excel if function multiple conditions, excel if function text, multiple if statements in excel, excel if contains, excel if else, greater than or equal to in excel

Leave a Comment

Close Subscribe Card