ऐसे इस्तेमाल करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर – How to use WhatsApp Status feature

24 फरवरी को WhatsApp ने अपनी 8 वीं वर्षगांठ मनाई और अपने यूजर्स को WhatsApp Status नाम का Feature दिया है, WhatsApp Status में यूजर्स WhatsApp पर स्टेटस में फोटो, विडियो और GIF को डाल सकता है WhatsApp Status feature और क्‍या-क्‍या है आईये जानते हैं –

WhatsApp Status feature hindi

ऐसे इस्तेमाल करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर – How to use WhatsApp Status feature

WhatsApp Status feature को पाने के लिये आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा, जब आप WhatsApp Update कर लेगें तो आपको Chats और Calls के बीच में Status का टैब दिखाई देगा, इस Status टैब के अंदर सबसे ऊपर आपको My Status लिखा हुआ मिलेगा और इसके नीचे Recent Updates दिखाई देगें –

  • नया WhatsApp Status बनाने के लिये आपको My Status पर टैप करना होगा 
  • जब आप My Status पर टैप करेगें तो आपके फोन का कैमरा ऑन हो जायेगा और साथ ही आपके फोन गैलरी के फोटो, विडियो और GIF भी दिखाई देने लगेंगे 
  • यदि आप चाहें तो अपनी गैलरी से कोई भी फोटो, विडियो और GIF WhatsApp Status के तौर पर सलेक्‍ट कर सकते हैं 
  • अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आप अपने फोन कैमरे से फोटो लेकर भी WhatsApp Status बना सकते हैंं, 
  • WhatsApp Status को और भी अच्‍छा बनाने के लिये यहां stickers, Text और Pencil का आप्‍शन दिया गया है
  • जब आप अपने WhatsApp Status को Edit कर लें तो उसे Send कर दें
  • WhatsApp Status केवल 24 घंटे तक ही आपके दोस्‍तों को दिखाई देगा 
  • अगर आप WhatsApp Status केवल कुछ ही दोस्‍तों को दिखाना चाहते हैं तो यहां status privacy का आप्‍शन भी दिया गया है जहां आप यह तय कर सकते हैं कि WhatsApp Status किन-किन लोगों को दिखाना है 
  • आप एक बार में एक से ज्‍यादा WhatsApp Status भी लगा सकते हैं वह slideshow की तरह आपके दोस्‍तों को दिखाई देगा
  • अपने दोस्‍त का WhatsApp Status आपको अच्‍छा लगा तो आप उसे Reply भी कर सकते हैं 
Tag – WhatsApp STATUS Launched,  How To USE Status in WhatsApp Hindi, Hidden Features in HINDI, Whatsapp new big update, whatsapp ke New Status tab ko use kar sakte hain

Leave a Comment

Close Subscribe Card