एक्सेल में कंसोलिडेट कमांड का प्रयाेग कैसे करें – How To Use consolidate command in excel

Excel तीन या तीन से अधिक वर्कशीटों के डाटा को Consolidate कराने की जरूरत होती है, तो कई यूजर बहुत कंन्‍फूज हो जाते हैं, लेकिन Excel में डाटा को Consolidate कराना बहुत आसान है आईये सीखते हैं इस EASY Excel Tutorial में एक्सेल में कंसोलिडेट कमांड का प्रयाेग कैसे करें – How To Use Consolidate Command in Excel – 

एक्सेल में कंसोलिडेट कमांड का प्रयाेग कैसे करें – How To Use consolidate command in excel

अगर आपने Excel कोई ऐसी तीन या तीन से अधिक वर्कशीट बनाई हैं, जिनकी टेबल एक जैसी हैं और डाटा अलग-अलग हैं और अाप उन्‍हें Consolidate कराना चाहते हैं तो आपको ज्‍यादा मेहनत करनी की जरूरत नहीं हैै आप बडी अासानी से उन वर्कशीटों के डाटा को मर्ज कर सकते हैं, इसके लिये आपको केवल यूट्यूब माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास का यह वीडियो देखना होगा, तो ऊपर दिये गये वीडियो पर क्लिक कीजिये और एक्‍सल EASY Excel Tutorial हिंदी में देखिये – 
  • माय बिग गाइड के यूट्यूब चैनल की सदस्‍यता लेने के लिये सबसे पहले अपने जीमेल एकाउन्‍ट से लॉगइन कीजिये। 
  • इसके बाद इस लिंक पर क्लिक कीजिये या 
  • ब्राउजर में https://www.youtube.com/user/mybigguidehindi टाइप कीजिये या 
  • यूट्यूब के सर्च बार में Mybigguide टाइप कर सर्च कीजिये। इससे आप माय बिग गाइड के यूट्यूब चैनल पेज पर पहुॅच जायेगें। 
  • यहॉ आपको सदस्‍यता लें बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये। बस अाप माय बिग गाइड के सदस्‍य बन जायेगें। 

यूट्यूब चैनल की सदस्‍यता से लाभ – 

  • इस चैनल की सदस्‍यता का कोई भी शुल्‍क नहीं है। 
  • जब भी कोई नया वीडियो इस चैनल पर अपलोड किया जायेगा उसकी सूचना अापको ईमेल द्वारा स्‍वंय मिल जायेगी। 
  • आप किनती भ्‍ाी बार इन वीडियो को देख्‍ा सकते हैं और लाभ्‍ा उठा सकते हैं।
  • यह आपको सभी वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में मिलेगें। 
  • तो अाज ही सबस्‍क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड की स्‍मार्ट क्‍लास 
Tag – Consolidate data in multiple worksheets, Use Consolidate to summarize Excel data without sorting, combine data from multiple Excel, Consolidate in Excel,  EASY Excel Tutorial in Hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card