टाइम जोन के जनक सैंडफोर्ड फ्लेमिंग – Sandford Fleming – Father Of Time Zones

7 जनवरी को टाइम जोन  (Time Zone) के जनक सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग (Sandford Fleming) के जन्मदिन पर गूगल ने सैंडफोर्ड फ्लेमिंग (Sandford Fleming) को डूडल समर्पित किया है, अगर आप सैंडफोर्ड फ्लेमिंग (Sandford Fleming) और टाइम जोन (Time Zone) के बारे में नहीं जानते हैं तो आईये जानते हैं टाइम जोन के जनक सैंडफोर्ड फ्लेमिंग – Sandford Fleming – Father Of Time Zones और टाइम जोन के बारे में – 

टाइम जोन के जनक सैंडफोर्ड फ्लेमिंग – Sandford Fleming – Father Of Time Zones

सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग (Sir Sandford Fleming) का जन्‍म 7 जनवरी, 1827 को स्कॉटलैंड, ब्रिटेन में हुआ था, यह कनाडा में इंजीनियर और आविष्कारक थे, इन्‍होनें कनाडा में रेलवे का विस्तार कराने में उनकी अहम भूमिका रही थी और तो और इन्‍होंने कनाडा के पहले डाक टिकट को डिजाइन किया था, लेेकिन इनका सबसे अहम अविष्‍कार था मानक समय (Standard Time) यानि क्षेत्रीय समय/टाइम जोन (Time Zone) 
दुनिया भर की घडियांं समय दर्शाने के लिये इसी टाइम जोन पर आधारित होती हैं और पूरी दुनिया के समय में कहीं भी गडबड नहीं होती है। 
असल में 18वीं सदी में लोग अमूमन समय देखने के लिए सोलर टाइम का इस्तेमाल करते थे।फ्लेमिंग आयरलैंड में सफर पर निकले लेकिन इस दौरान उनकी ट्रेन छूट गई थी। जिसके बाद उनके दिमाग में स्टैंडर्ड टाइम जोन (टाइम जोन (Time Zone)  का विचार अाया। इसके तीन साल बाद उन्होंने फरवरी 1879 को रॉयल कनैडियन इंस्टिट्यूट में यह विचार रखा और फिर 1884 में यह विचार 25 देशों ने अपना लिया। इसके करीब 25 साल बाद इसे पूरे देशों ने अपना लिया। ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने 1897 में सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग (Sir Sandford Fleming) को नाइटहुड (Knighthood) से सम्मानित किया 
Tag – sandford fleming in hindi, Fast Facts sandford fleming in hindi, short biography of sandford fleming, sandford fleming inventions

Leave a Comment

Close Subscribe Card