क्‍या है एफिलिएट मार्केटिंग – What is Affiliate Marketing

इंटरनेट पर सर्फ करते समय आपको कई सारी वेबसाइट ऐसे मिल जायेगीं, जिन पर एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing ) शब्‍द का प्रयोग किया जाता है, तो क्‍या होता है ये एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing ) और क्‍या फायदा है इसका आईये जानते हैं – क्‍या है एफिलिएट मार्केटिंग – What is Affiliate Marketing – 

क्‍या है एफिलिएट मार्केटिंग – Kya Hai Affiliate Marketing

आज जब डिजिटल मार्केट अपने पैर भारत में जमा रहा है तो ऐसे कई सारी ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनियां नये ग्राहकों को जोडनेे और प्रचार करने के लिये एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का सहारा लेती है, एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के लिये आम यूजर्स का ही सहारा लिया जाता है और होने वाले फायदे में यूजर्स को कुछ कमीशन दिया जाता है, जिससे प्रचार करने वाले यूजर की भी कुछ कमाई हो जाती है

Affiliate Marketing कैसे काम करता है

जब आप किसी ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) प्रोग्राम ज्वाइन करते है तो आपको एक रेफरल लिंक/कोड (Referral Link/Code) प्राप्त होता है और जब भी कोई व्यक्ति या ग्राहक आपके रेफरल लिंक/कोड (Referral Link/Code) पर क्लिक कर कोई सामान खरीदता या कुछ डाउनलोड करता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है, इस प्रकार कंपनी और आपका दोनों का फायदा होता है, इसमें कमाई सीमित नहीं होती है आपकी परफॉरमेंस जितनी अच्‍छी होगी आप उनका ही फायदा एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से ले पायेगेंं
Tag – Affiliate marketing hindi me, affiliate marketing meaning in hindi, What is the meaning of affiliate marketing, learn affiliate marketing in hindi, Affiliate Marketing For Beginners, how to make money by affiliate marketing in hindi, affiliate meaning in hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card