अक्सर आप जब किसी साइट पर नई ईमेल आईडी या नया अकाउंट बनाते हैं तो एक टेढ़ी-मेढ़ी सी इमेज दिखाई देती है जिसमें कुछ नंबर या फोटो दिखाई देते हैंं इसे कैप्चा (Captcha) कहते हैं, लेकिन यह कैप्चा (Captcha) होता क्या है जो आम यूजर्स को अक्सर परेशान करता है, आखिर कैप्चा (Captcha) बनाने की क्या जरूरत थी, आईये जानने की कोशिश करते हैं – कैप्चा क्या है – What Is Captcha
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
कैप्चा क्या है – Captcha Kya Hai
कैप्चा (Captcha) एक प्रकार का चैलेंज टेस्ट होता है कैप्चा (Captcha) की फुल फॉर्म है, (Completely Automated Public Turing Test to tell Computers and Humans Apart) जिसे केवल इंसान ही सुलझा सकता है इससे पता चलता है की अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति इंसान ही है ना कि कंप्यूटर।
कैप्चा (Captcha) के टेढ़े-मेढ़े अक्षरों को केवल मनुष्य ही पढ सकता हैै और समझ सकता है, फिलहाल कैप्चा (Captcha) को पढना कंंप्यूटर के बस में नहीं है। कैप्चा (Captcha) का सीधा सा फार्मूला है कि कैप्चा (Captcha) हल कीजिये और साबित कीजिये कि आप कंप्यूटर नहीं मनुष्य हैं। लेकिन मनुष्य को खुद को साबित करने की जरूरत क्यों पडी ?
चलिये उदाहरण के लिये जीमेल को लेते हैं, जब आप जीमेल पर नया अकाउंट बनाते हैं तो आपकी सुविधा के लिये गूगल की तरफ से अपने सर्वर पर 15 GB का स्पेस फ्री दिया जाता है, अब कुछ खुरापती लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप स्पैमर के नाम सेे भी जानते हैं वो कुुछ ऐसे ऑटोमेटिक कंप्यूटर प्रोग्राम बना देते हैं जो दिन भर बिना बात जीमेल पर नया अकाउंट बनाते रहेंं, अब सोचिये अगर दिन भर में इस ऑटोमेटिक कंप्यूटर प्रोग्राम ने 100 नयेे अकाउंट बना दिये तो जीमेल का 1500 GB यानि 1.5 TB स्पेस बेकार कर दिया बस उन्हीं से बचने के लिये कैप्चा (Captcha) कोड को बनाया गया है
Tag – Captcha Code Kya Hota Hai, know about captcha code and its use, captcha information hindi, Hindi Meaning of CAPTCHA, CAPTCHA in Hindi language, Information provided about Captcha