अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें – How to Type Hindi with English Keyboard

सभी कीबोर्ड अभी अंग्रेजी में ही उपलब्‍ध हैं, जिससे उन यूजर्स को बहुत परेशानी होती है जो हिंदी में लिखना चाहते हैं, लेकिन अब इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल्‍स उपलब्‍ध है तो अापको ऑनलाइन अौर हिन्‍दी टाइप की सुविधा देते हैं वह भी बिना किसी ट्रेनिंग के, आईये जानें कि अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें – How to Type Hindi with English Keyboard

अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें – How to Type Hindi with English Keyboard

गूगल इनपुट टूल- 

गूगल इनपुट टूल एक ऐसा टूल है जो अापको क्वार्टी कीबोर्ड का प्रयोग करके ही हिन्‍दी सहित 22 भारतीय भाषओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है, यह बिलकुल फ्री है, साथ ही यह ऑफलाइन भी है, Google इनपुट उपकरण भाषओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है, यह बिलकुल फ्री है, साथ ही यह ऑफलाइन भी है, Google इनपुट उपकरण को डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक कीजिये






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


गूगल ट्रांसलेट या अनुवाद

आप गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग कर भी ऑनलाइन हिन्‍दी में टाइप कर सकते हैं, यह बहुत अासान है बस translate.google.co.in पर जाईये यहॉ आपको कई भाषा विकल्‍प दिखाई देगें, इसमें हिन्‍दी को सलैक्‍ट कर लीजिये और इंग्लिश में कुछ भी टाइप कीजिये जैसे अापको लिखना है “हिंदी” तो यहॉ टाइप कीजिये “Hindi”

क्विल पैड

क्विल पैड एक ऑनलाइन हिंटी टाइपिंग टूल है, यहॉ भी हिन्‍दी के साथ-साथ कई भाषाओं का विकल्‍प दिया गया है, इसके लिये आपको quillpad.in पर जाना हाेगा और यहॉ हिन्‍दी टैब को सलैक्‍ट करना होगा, हिन्‍दी टाइप करने के लिये अापको बिलकुल गूगल ट्रांसलेट की तरह ही टाइप करना है। 

माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट

भाषा इंडिया के बेवपेज से माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट डाउनलोड कीजिये, जिन लोगों को हिन्‍दी टाइपिंग आती है, यह टूल उनके लिये बहुत अच्‍छा है। यहॉ तीन प्रकार के विकल्‍प मौजूद हैं माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 1, माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 2 और माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3, अगर अाप विंडोज 8 इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो अाप माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3 को इस्‍तेमाल करें।

Tag – how to type in hindi using english keyboard, hindi typing keyboard, english to hindi typing software free download, hindi typing chart, hindi typing online, english to hindi typing online, how to type in hindi using english keyboard offline, Virtual keyboard in Hindi 

Leave a Comment

Close Subscribe Card