क्या है ड्रोन/क्‍वाड कॉप्‍टर विमान – What is Drone/Quadcopter

अभी हाल ही में गूगल और एमेजन में ड्रोन (Drone) के माध्‍यम से सामान की होम डिलेवरी करने की तैयारी है, भारत में ड्रोन (Drone) का प्रयोग बढता जा रहा है, कहीं पुलिस अपराधियों को पडकने के लिये तो कहीं किसान अपने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिये ड्रोन (Drone)  का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और कुछ जगह तो शादियों में भी वीडियोग्राफी करने के लिये ड्रोन कैमरे (Drone Camera) का इस्‍तेमाल हो रहा है, लेकिन अभी भी बहुत लोगों के ड्रोन अभी भी एक पहेली है तो आईये जानते हैं क्या है ड्रोन/क्‍वाड कॉप्‍टर विमान – Kya Hai Drone/Quadcopter

क्या है ड्रोन/क्‍वाड कॉप्‍टर विमान – Kya Hai Drone Quadcopter

ड्रोन एक आधुनिक युग का चालक रहित विमान है, इसे कहीं दूर से रिमोट या कंप्‍यूटर द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है, एक बेसिक ड्रोन डिजायन चार विंंग यानि पंखोंवाला (चतुष्कोण) होता है, इसलिये इसे क्‍वाड कॉप्‍टर भी कहते हैं। ड्रोन शब्द अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका हिंंदी भाषा में अर्थ होता है नर मधुमक्‍खी। असल में यह नाम इसके उडने के कारण इसे मिला  यह बिलकुल एक मधुमक्‍खी की तरह ही उडता है, एक जगह पर स्थिर भी रह सकता है यानि मंडरा सकता है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


ड्रोन का प्रयोग पहली बार आस्ट्रिया ने वेनिस पर बम बरसाने के लिए किया था और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ‘फ्लाइंग बम’  का काफी इस्तेमाल किया गया था असल में यह मानव रहित विमान थे जो विकसित होकर आज के दौर के ड्रोन बने हैं।

अभी भारत में ड्रोन के सटीक कानून नहीं है, लेकिन (डीजीसीए) यानि नागर विमानन महानिदेशालय अब इसके लिए गाइडलाइन तैयार कर रहा है, जिसमें भारत में ड्रोन उडाने के लिये कडे नियम बनाये जा सकते हैं, जिसमें हर ड्रोन के लिये एक अलग यूनिक आइडैंटीफिकेशन नंबर (यू.एन.आई.) नंबर होगा बिलकुल फोन के आईईएमआई नंबर की तरह। 


Tag – what is drone in hindi, what is drone camera, what is drone technology, Everything you want to know about drone technology, how drone technology works

Leave a Comment

Close Subscribe Card