सिक्‍योरिटी स्‍लॉट से चोरी होने से बचायें लैपटॉप – How to Use Your Laptop Kensington Security Slot

जब से मार्केट में लैपटॉप (Laptop) आये हैं तब से लैपटॉप चोरी होनी की घटनायें भी बढ गयी हैं, कार और ऑफिस टेबल से आपका ध्‍यान हटा नहीं और लैपटाप गायब, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि लैपटॉप (Laptop) में ऐसा लॉक स्लॉट (lock slot) दिया गया होता है, जिससे उसे चोरी होने से बचाया जा सकता है, आईये जानते हैं लैपटॉप केंसिंग्टन लॉक स्लॉट क्‍या होता है और इसका उपयोग कैसे करें – How to Use Your Laptop Kensington Security Slot – 

सिक्‍योरिटी स्‍लॉट से चोरी होने से बचायें लैपटॉप -How to Use Your Laptop Kensington Security Slot

अगर आपके पास लैपटॉप है और आपने अभी तक Security Slot तक ध्‍यान नहीं दिया तो अब दीजिये बडे काम है ये Security Slot, बचा सकता है आपके कीमती लैपटॉप को चोरी होने –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


लैपटॉप पर क्‍यों होती है सिक्‍योरिटी स्‍लॉट – What Is The Purpose of a Security Slot on Laptops

वर्ष 1999-2000 में लैपटॉप की चोरी की बढती घटनाओं को ध्‍यान में रखकर एक एंटी थेफ्ट सिस्टम (Anti-theft system) डिजायन किया अौर पेंटेंट कराया इसका नाम था, केंसिंग्टन सुरक्षा स्लॉट (Kensington Security Slot) जिसे के-स्लॉट (K-Slot) और केंसिंग्टन लॉक (Kensington lock) केे नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग लैपटॉप को चोरी होने से रोकना था। जिसमें से सफल भी हुआ। 

कहॉ होता है Security Slot – 

लैपटॉप पर Right Side पर एक ताले जैसा चिन्‍ह होता है और साथ में एक छोटा सा स्लॉट दिया गया होता है, असल में ये ही के-स्लॉट (K-Slot)  होता है, जिसमें एक विशेष केबल को जोडा जाता है। 

सिक्‍योरिटी स्‍लॉट से चोरी होने से बचायें लैपटॉप – How to Use Your Laptop Security Slot

Kensington Security Lock को आप Flipkart से खरीद सकते हैं, इसमें एक विशेष केबल होती है, जिसमें नंबर लॉक होता है, लैपटॉप को अकेला छोडते समय केबल को अपनी ऑफिस टेबल से जोडना हैै और फिर केबल को दूसरे स्‍लॉट को के-स्लॉट (K-Slot) से जोडना है और लॉक कर देना है। इस प्रकार आपका लैपटॉप चोरी होने से सुरक्षित हो जायेगा।

Tag – Guide to Kensington Slot in hindi, How to Physically Secure Your laptop hindi, Laptop Security Tips hindi, kensington laptop lock instructions

Leave a Comment

Close Subscribe Card