Trick on How to reset Android lock password /pattern /pin if forgotten – आप फोन का पिन/पासवर्ड भूल गए हैं अपनायें ये तरीका

Android Phone में बतौर Security screen lock दिये गये होते हैं, जिसमें Password, Pattern और Pin लॉक होते हैं, लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि आप खुद ही भूल जाते हैं कि आपने कौन सा Password, Pattern या Pin यूज किया था, लेकिन इस तरीकेे आप खुद ही फोन बिना रीसेट किये (without reset) अनलॉक कर सकते हैं- 

How To Reset Android Password or Pattern Without Losing Data

आमतौर पर Password, Pattern और Pin लॉक भूल जाने की स्थिति में Phone को Factory Reset किया जाता है, लेकिन इससे आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो यह तरीका भी अपना सकते हैं – 
  • इसके लिये अापको इसके अलावा Android device manager पर लॉग‍इन करना है

  • यहॉ आपको आपके फोन का मॉडल नंबर, उसकी लोकेशन संबधी जानकारी दिखाई देगी, इसके साथ-साथ यहॉ आपको Ring, Lock और Erase बटन दिखाई देगें आपको Lock पर क्लिक करना है
  • जब आप Lock पर क्लिक करेंगें तो एक विंडो ओपन होगी, जिसमें आपसे पासवर्ड बनाने का कहा जायेगा, यहॉ आपको एक नया पासवर्ड बनाना (Create new password) है, लेकिन याद रहें यह पासवर्ड आपके गूगल अकाउंट (Google Account) के पासवर्ड से अलग होना चाहिये। 
  • जब आप नया पासवर्ड (new password) बना लें तो Lock बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • ऐसा करने सेे आपके फोन की Your current lock screen इस password lock से replace हो जायेगी। 
  • अब आपको को अपने फोन स्‍क्रीन पर password lock दिखाई देेगा, यहॉ अभी बनाया हुआ नया पासवर्ड (new password) एंटर कीजिये, आपका फोन अनकॉल हो जायेगा। 
  • हॉ इस तरीके सेे फोन का अनलॉक करने के लिये फोन में इंटरनेट ऑन होना जरूरी है 
Forgot my password but I don’t want to reset, How To Reset Android Password or Pattern Without Losing Data, android pattern unlock without data loss, how to : Reset pattern lock without data loss Factory Reset, pattern unlock solution, how to unlock android pattern lock without losing data, pattern lock without factory reset, Reset Password or Unlock Pattern, forgot pin android

Leave a Comment

Close Subscribe Card