Remix OS for PC (Android for the desktop free to download)- एंड्रॉयड रिमिक्‍स ओएस कंप्यूटर के लिये [नि शुल्क डाउनलोड]

अभी तक आप Android Operating System का मजा अपने मोबाइल पर ले पा रहे थे, लेकिन साथ में Android App को अपने कंप्यूटर पर चलाने की जुगाड़ भी लगा रहे थे। लेकिन कोई कारगर तरीका ऐसा नहीं था जिससे एंड्रॉयड काे कंप्यूटर पर अासानी से चलाया जा सके, लेकिन अब है क्‍योंकि आ गया है रिमिक्‍स ओएस Remix OS, क्‍या इसके बारे में जानना नहीं चाहेगें ?






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Best Ways to Run Android on Your PC

What is Remix OS – रीमिक्स ओएस क्या है

रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) ऐसा एंड्रॉयड आधारित (Android-based) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है, जिसे खास तौर पर डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर (Desktop Computers) और लैपटॉप (Laptop) के लिये बनाया गया है, इससे आपको मोबाइल और डेस्‍कटॉप का मिलाजुला अनुभव प्राप्‍त होगा। रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) को बनाया है Jide Technology ने जिन्‍हें Android-x86 Open Source Project ने अपना ऑफीशियल पार्टनर बनाया है। रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) काे बनाने का मकसद यूजर्स को एंड्रॉयड पीसी अनुभव प्रदान प्रदान कराना है। एक प्रकार का Android Windows है।

Features of Remix OS – रीमिक्स ओएस की विशेषताएं

  • विंडोज की तरह ही इसमें Taskbar की सुुविधा दी गयी है, जिसमें Start Menu और System Tray भी दी गयी है। जिससे आप आसानी से कोई भी एप्‍लीकेशन रन कर सकते हैं।
  • जहॉ आप Android phone में अभी तक ठीक से मल्‍टीटास्किंग (Multitasking) नहीं कर पा रहें, वहीं रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) में आप विंडोज की तरह कितनी भी Multiple Windows ओपन कर सकते हैं उनको resize कर सकते हैं साथ ही रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) में आपको एंड्रॉयड में पहली बार Maximize और Minimize का आप्‍शन भी दिखाई देगा।
  • Remix OS के desktop के right side में एक Horizontal Notifications Bar दिया गया है, जहॉ आपको जरूरी Notifications दिखाई देगें, ये देखने में कुछ-कुछ Windows 8 जैसा है।
  • इसमें ज्‍यादातर विंडोज की-बोर्ड शार्टकट (Windows keyboard shortcuts) काम करते हैं, जिससे इसे चलाने में और भी अासानी होगी।
  • Remix OS को विंडोज के साथ ड्यूल बूट मोड (Dual Boot Mode) में आसानी से चलाया जा सकता है
  • इसमें एक advanced File Manager दिया गया है, जिससे आसानी से फाइलों को व्‍यवस्थित किया जा सकता है
  • सबसे बडी बात रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) में गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store) दिया गया है, जिससे आप अनलिमिटेड Mobile Apps (एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन) को कंप्यूटर में चला सकते हैं।

How to download Remix OS for PC – कैसे डाउनलोड करें रीमिक्स ओएस

रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) पूरी तरह से निःशुल्क डाउनलोड (free to download) और इस्‍तेमाल के लिये (free to use) उपलब्‍ध है, यहॉ तक आपको इसकेे अपडेट का मुफ्त डाउनलोड दिया जायेगा। रिमिक्‍स ओएस (Remix OS) को आप “www.jide.com/remixos-for-pc” पर जाकर नि शुल्क डाउनलोड कर सकते हैंं, यहॉ 32-bit और 64-bit दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) के टोरेंट डाउनलोड (Torrent Download) उपलब्‍ध हैं, इसके लिये आपको uTorrent या BitTorrent सॉफ्टवेयर की अावश्‍यकता होगी।

How to run Android apps in Windows, How to Run Android on Your PC, without bluestack, how to install android lollipop on pc, install android on pc, Ways To Run Android Apps On Computer, android pc os, android pc download

Leave a Comment

Close Subscribe Card