इंटरनेट (Internet) पर हजारों लाखों वेबसाइट (Website) हैं, जिसमें हर तरह का कंटेंट (Content) शामिल है। घर पर कंप्यूटर को बच्चे भी चलाते हैं, इंटरनेट को भी इस्तेमाल करते हैं, एेेसे में आपके लिये यह जानना जरूरी है कि किसी वेबसाइट को ब्लॉक (Website blocking) कैसे किया जाता है – How to block a website in Hindi
Way to Block a Website in Windows 7 – विंडोज 7 में वेबसाइट को ब्लॉक करने का तरीका
- सबसे पहले आपको ड्राइव C में जाना होगा, यहॉ Windows>System32>drivers>etc फोल्डर में जाईये
- etc फोल्डर में आपको Host नाम की फाइल दिखाई देेगी, इस पर डबल क्लिक कीजिये, इससे Open With लिस्ट से नोटपैड को सलैक्ट कीजिये और ओके पर क्लिक कीजिये, ऐसा करने आपकी यह फाइल Noteped मेंं खुल जायेगी।
- इस नोटपैड की फाइल के लास्ट में जााईये यहॉ आपको यह लिखा दिखाई देगा
- # 127.0.0.1 localhost
- # ::1 localhost
- अब आप जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसका नाम # ::1 localhost लाइन के बाद एंंटर करके टाइप करें, लेकिन टाइप करने से पहले 127.0.0.1 कोड टाइप करें अौर फिर साइट का नाम कुछ ऐसे –
- # 127.0.0.1 localhost
- # ::1 localhost
- 127.0.0.1 www.google.com
- इसी तरह आप उन सभ साइट के नाम टाइप कर दें जो आपको ब्लॉक करनी हैं, लेकिन हॉ एक बात याद रखें कि एक वेबसाइट एक नई लाइन बनायें।
- इसके बाद hosts फाइल को बंद करें और Save पर क्लिक करें।
- अगर आप फाइल को Save नहीं कर पा रहे हैं तो फाइल को एडिट करने से पहले hosts नाम वाले फाइल पर राइट-क्लिक करें और फिर प्रॉपर्टी चुनें। सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें, Administrator account चुनें और फिर एडिट पर क्लिक करें।
Block and unblock websites with parental controls, how to temporarily block a website, block a website in windows 7, How do I block a website