ये गेम केवल देखने से चलते हैंं – Eye Tracking Android Games

आप स्‍मार्ट फोन (smart phone) पर बहुत ऐप्स और गेम (apps and games) डाउनलोड (download) करते होगें और खेलते होगें, लेकिन हमेशा कुछ नये गेम (New Games) की तलाश में रहते होतें कि कुछ तो अलग मिले, आज हम अापको कुछ अजीब ही बताने वाले हैं, एक ऐसी तकनीक पर आधारित गेम के बारे में जो केवल देखने से चलता हैै – (Eye Tracking Android Games )

Eye Tracking Games for Android Phone

पिछली पोस्‍ट में हमने आपको आई ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर यूमूव (Eye tracking software umoove) के बारे में बताया था, यह कंम्‍पनी कुछ नया कर रही है, यह बना रही है कुछ ऐसेे गेम्‍स और एप्‍लीकेेशन, जिनको चलाने के लिये आपको फोन या टैब को टच करने की जरूरत नहीं पडेगी, यह आपको ऑखों को ट्रैक करेगा और आप बिना फोन छूए ही गेम्‍स खेल पायेगें।
अभी इस कंपनी ने केवल चार गेम्‍स बनायें हैं, जिसमें से 3 आईफोन (I Phone) के लिये और 1 एंड्राइड (Android) प्‍लेटफार्म के लिये तैयार किया गया है, यह चारों गेम्‍स पूूरी तरह आई ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर पर आधारित है, इन्‍हें खेलने का एक अलग ही अनुभव है-
  • HeadStart – एंड्राइड
  • Umoove Experience: The 3D Face & Eye Tracking Flying Game -आईफोन
  • Zombie Watch -आईफोन
  • 3DSelfie -आईफोन
HeadStart को आपGoogle Play Store से और बाकी तीनों गेम्‍स को iTunes app store से डाउनलोड कर सकते हैं । यह सभी गेम्‍स अभी अपनी शुरूआती चरण में हैं इसलिये देखने में यह बहुत साधारण लग सकते हैं, लेेकिन केवल देखकर खेलने का अनुभव इनको सबसे अलग बनाता है। 

इसका उदाहरण आप इस वीडियो में देेख सकते हैंं-

eye tracking software, Eye Tracking Technology, What Is Eye Tracking, eye tracking android games, android games free download for mobile phone, android racing games

Leave a Comment

Close Subscribe Card