facts about sundar pichai in Hindi – सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये

Interesting Facts About Sundar Pichai – सुंदर पिचाई केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. सुन्‍दर पिचई का असली नाम पिचाई सुंदराजन है
  2. सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में 1972 में हुआ था
  3. सुंदर पिचाई ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है
  4. पिचाई ने 2004 में सर्च टूलबार के टीम मेम्‍बर के रूप में गूगल ज्वाइन किया था 
  5. सुन्‍दर पिचई ने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातों रात लोकप्रिय हो गए
  6. इसके बाद पिचाई ने गूगल के सभी प्रोडक्ट्स के लिए एंड्रॉइड ऐप तैयार किए
  7. Google Chrome को बनाने का श्रेय भी सुन्‍दर पिचई को जाता हैै 
  8. 2013 के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की दौड़ में भी सुंदर पिचाई शामिल थे हालांकि, बाद में CEO of Microsoft Satya Nadella बने
  9. आपको जानकारी आश्‍चर्य होगा कि सुंदर का बचपन में टेक्नोलाॅजी से लगाव बिल्कुल नही था वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कप्तान थे
  10. गूगल में काम करने  से पहले सुंदर पिचाई McKinsey & Company के मैनेजमेंट कंसल्टिंग सेल में काम किया करते थे
sundar pichai facts, Google’s new CEO Sundar Pichai, Inspiring Life Facts about Google’s New CEO, facts worth knowing about new Google CEO Sundar Pichai, Unusual Facts About Sundar Pichai, pichai sundararajan, anjali pichai and sundar pichai, sundar pichai story, sundar pichai history, sundar pichai personal life, sunder pichai biography

Leave a Comment

Close Subscribe Card