How to print call History/log from android – फोन की कॉल हिस्‍ट्री या कॉल लॉग को ऐसे करें प्रिंट

अक्‍सर हमें अपने फोन की कॉल हिस्‍ट्री (Call History) या कॉल लॉग (call log) को ऐसे करें प्रिंट (Print) करने की जरूरत होती हैं, लेकिन जानकारी न होने की वजह से यह बहुत कठिन लगता हैै, लेकिन यह छोटी सी ट्रिक आपके इस काम को बहुत अासान बना सकती हैै –
इसके लिये अापको जरूरत है एक छोटे सी एप्‍लीकेशन Printer Share की अौर क्लाउड कंप्यूटिंग की, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की कॉल हिस्‍ट्री (Call History) या कॉल लॉग (call log) को ऐसे करें को अपने प्रिंटर से प्रिंट (Print) कर सकें।

Tips To Print Android Call Log

  • सबसे पहले आप Printer Share को Google Play Store से डाउनलोड कीजिये।
  • डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिये यहॉ आपको नीचे Printer सलेक्‍ट करने का आप्‍शन दिखाई देेगा इस पर टैप कीजिये।
  • इस अाप्‍शन से आप कई तरह से अपने मोबाइल सेे प्रिंंटर जोड सकते हैं, जैसे Nearby wifi, nearby bluetooth, direct usb connected, Google Cloud Print और PrinterShare Remote, हम यहॉ Google Cloud Print से प्रिंट निकालेगें। इसलिये इस पर टैप करें।
  • इसके लिये आपको अपने घरेेलू प्रिंटर को Google Cloud Print से जोडना होगा। Google Cloud Print से प्रिंटर को जोडना सीखने के लिये यह पढें –
  • जब आप अपने प्रिंटर को क्‍लाउड से जोड लेगें, तो आपको Printer Share एप्‍लीकेशन में आपको प्रिंटर दिखाई दे जायेगा, उस पर टैप कर दीजिये।
  • अब Call Log पर जाईये। यहॉ आपको आपके सभी call History का Print Preview दिखाई दे जायेेगा।
  • यहॉ दिये गये Options बटन पर टैप पर आप प्रिंट के लिये पेज सेटअप कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बस प्रिंट पर टैप करना है।
  • हॉ एक और बात क्‍लाउड प्रिंटर से प्रिंट निकालने के लिये आपके कंप्‍यूटर और फोन दोनों में इंटरनेट का होना जरूरी है।
how to print call history, How To Print Call History, Retrieving and printing call history, Print call history, print call log from phone

Leave a Comment

Close Subscribe Card