आपको याद होगा पिछले साल भी आज ही दिन गूगल द्वारा सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया था अौर गूगल ड्राइव पर 2 जीबी फ्री स्पेस दिया गया था, अगर आप इसका फायदा नहीं उठा पायें तो कोई बात नहीं आज फिर से आप इसका फायदा ले सकते हैं साथ ही इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के टिप्स भी जान सकते हैं –

गूगल ड्राइव पर 2 जीबी फ्री क्लाउड स्पेस पाने के लिये अापको गूगल के एक छोटे से सिक्योरिटी चैकअप से गुजरना होगा, जिसमें मुश्किल से 2 मिनट का समय लगता है-
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें

यह सिक्योरिटी चैकअप आपके एकाउन्ट को मजबूत बनाने के लिये और आपको ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिये डिजायन किया गया है। जाे यूजर्स इस सिक्योरिटी चैकअप काे पूरा कर लेगें, गूगल ड्राइव की आेर से उनको 2 जीबी क्लाउड स्पेस फ्री दिया जायेगा।