बैच फ़ाइल क्या होती है और इसे कैसे बनाएँ [What is A Batch File and How To Create It]

कमांड प्रांप्ट में बहुत सारे ऐसे Internal command हैं और कुछ ऐसे रूल हैं जिनको Batch File के लिए ही बनाया गया है। हम इस कोर्स के माध्यम से बैच फ़ाइल को Step-By-Step सीखेंगे- 

Batch File क्या होती है?

Batch File वास्तव में CMD(Command prompt) के कमांडों की सूची होती है। इससे कमांड प्रांप्ट से बार बार किए जाने वाले कार्यों को ऑटोमेट या स्वचालित किया जा सकता है। 

एक बैच फ़ाइल कैसे बनाएँ ?

एक बैच फ़ाइल को आप नोटपैड या किसी भी टेक्स्ट एडिटर की मदद से बना सकते हैं। वैसे नोटपैड ज्‍यादा आसानी से उपलब्‍ध होता है तो आप इसे ही यूज करें, बैच फ़ाइल बनाने के लिये दिये गये स्‍टैप को फॉलो करें-
सबसे पहले नोटपैड को खोल लें। उसके बाद आप उन कमांडों की सूची टाइप करें जिन्हें आप ऑटोमेट या स्वचालित कराना चाहते हैं। हर कमांड को टाइप करने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की आपने Enter key को प्रेस किया है। यदि आप कमांड को अपने हा‍थ से लिखने के लिए कतरा रहे हैं तो नीचे दिए गए Commands के लिस्ट को Copy करके अपने नोटपैड में ले जायें और पेस्‍ट करें –

@echo off
Echo Hello World
Pause

यदि आप नोटपैड में काम कर रहें हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपने नोटपैड के Format Menu में Word Wrap option को निष्क्रिय कर दिया है। अपने कमांडों को लिखने के बाद नोटपैड के File menu में उपलब्ध Save As button पर क्लिक करें और अपने फाइल को निम्न बताए गए तरीकों से सेव कर दें-
  • सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि नोटपैड के Save As डायलाॅग बाॅक्स में दिये गए Save As Type के लिस्ट में से All File को चुना गया हो।
  • फाइल को सेव करते समय उसका नाम चाहें जो भी हो पर उसका Extension निम्न में से कोई एक रखें –
  1. .BAT
  2. .CMD
उदाहरण हेतु यदि आप अपने Batch file का नाम Batch रखना चाहते हैं तो आप इसेSave as Dialog box के File name इन दोनों में से कोई एक लिख सकते हैं –

  1. Batch.BAT
  2. Batch.CMD
यहाँ पर एक बात ध्यान में रखिए और वह यह कि आप .BAT और .CMD को बड़ा और छोटा लेटर सब में लिख सकते हैं – जैसे में .bat, .cmd  यदि आपने अपना Batch file सफलतापूर्वक बना लिया है तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा सेव किए गए फाइल का Icon नीचे दिखाए गए Icon के समान ही दिखता है-
यदि आपके फाइल का Icon ठीक वैसा ही दिखता है जैसा कि ऊपर दिखाया गया है तो बधाई हो आपने अपना पहला Batch file बना लिया है। अब बारी आती है इसे रन कराने की, इसे रन कराना बहुत आसान है आप इसे किसी भी आप फाइल या एप्‍लीकेशन की तरह ही रन करा सकते हैं जैसे माउस से डबल क्लिक करके। 

यह गेस्‍ट पोस्‍ट हमें जीशान अली जी ने भेजी है, अगर आप भी इसी तरह की तकनीकी जानकारी रखते हैं आप चाहते हैं कि आपका लेख माय बिग गाइड पर प्रकाशित हो तो हमें आप हमें guest@mybigguide.com गेस्‍ट पोस्‍ट भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये देखें – आप भी बनें गेस्ट ब्लॉगर : करें गेस्‍ट पोस्‍ट

Leave a Comment

Close Subscribe Card