कीबोर्ड शॉर्टकट्स (Keyboard shortcuts) जिनकी मदद से आप बिना माउस (Without mouse) के काम कर सकते हैं। लाखों लोग इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स (Keyboard shortcuts) की मदद से अपना काम तेजी से करते हैं, लेकिन यहॉ हम जो कीबोर्ड शॉर्टकट्स (Keyboard shortcuts) बनाते जा रहे हैं, वह आपको और भी स्मार्ट (Smart) बना सकते हैं – Top 5 Amazing Keyboard shortcuts- 5 कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट्स
amazing keyboard shortcut keys -बेहतरीन की-बोर्ड शार्टकट
- स्पेस बार से करें पेज अप और पेज डाउन – जब आपको पेज स्क्राॅल करना होता है तो आप की-बोर्ड के डाउन और अप ऐरो की का प्रयोग करते हैं, लेकिन यह काम आप स्पेस बार (Space Bar) से भी कर सकते हैं। केवल स्पेसबार दबाने से यह पेज डाउन करेगा और शिफ्ट की (Shift key) के साथ स्पेस बार दबाने से यह पेज अप करेगा।
- प्रयोग करें Home और End बटन का – इसी प्रकार आप पेज अप और पेज डाउन करने के लिये Ctrl+home और पेज डाउन करने के लिये Ctrl+End बटन का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- कॉपी करने के लिये Ctrl+C बजाये प्रयोग करें Ctrl+Insert, जी हाॅ अभी तक आप किसी Text को कॉपी करने के बाद पेस्ट करने के लिये Ctrl+C का प्रयोग करते थे, लेकिन अब आप Ctrl+Insert करके भी ऐसा कर सकते हैं, Ctrl+Insert करने पर आपका डाटा क्लिपबोर्ड में सेव किया जायेगा
- पेस्ट करने के लिये Ctrl+V बजाये प्रयोग करें Shift+Insert, – Ctrl+Insert से अगर आपने किसी शब्द को कॉपी किया है तो आप उसे पेस्ट करने के लिये Shift+Insert का प्रयोग कर सकते हैं।
- अनडू (Undo) करने के लिये अाप Ctrl+Z का प्रयोग करते हैं, लेकिन अगर अनडू काे फिर से रीडू (Redo) कराना हो तो Ctrl+Y का प्रयोग करें।
दिये गये बॉक्स में आप यह सारे शार्टकट यूज कर सकते हैं –
ctrl shortcut keys, ctrl shortcut keys a to z, ctrl shortcut keys microsoft word, ctrl shortcut keys not working, keypad shortcut keys, ctrl a to z shortcut keys in ms word, shortcut key to open my computer, Coolest Windows Shortcuts You Never Knew About, Keyboard Shortcuts (Windows) to Boost Your Productivity, Keyboard Shortcuts For Windows, Killer Windows Keyboard