कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान सीरीज 2 – [Computer Quiz in Hindi Series 2 ]


कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हर प्रतियोगी परीक्षा का एक अनिवार्य भाग है । अतः हम कुछ प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान के आपके लिए लाएं है जो आजकल हर परीक्षा के लिए जरुरी है । कंप्यूटर सामान्य ज्ञान State Government, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank परीक्षाओं के लिए -

1. बाइनरी सिस्‍टम एक नंबर सिस्‍टम है जिसका आधार है 
2
4
8
10 2. कंप्‍यूटर को बूट होने के लिये क्‍या आवश्‍यक है 
कम्‍पाइल
लोडर
ऑपरेटिंग सिस्‍टम
एसेम्‍बलर 3. यह एक्‍सेल में एक फंग्‍शन कैटेगरी नहीं है 
लॉजिकल
डाटा सीरी‍ज
फाइनेंशियल
टेक्‍स्‍ट 4.निम्‍न में से कौन सा प्रोग्राम उच्‍चतर भाषा को मशीन भाषा में बदलता है 
 लिंकर
असेंबलर
इंटरप्रेटर
कंपायलर 5. वर्ड में रिप्‍लेस ऑप्‍शन कहॉ पर उपलब्‍ध है 
फाइल मेन्‍यू
व्‍यू मेन्‍यू
ऐडिट मेन्‍यू
फॉरमेट मेन्‍यू 6. कंप्‍यूटर हार्डवेयर जो सिलिका का बना होता है आंकणों की बहुत अधिक माञा को भंडार में रख सकता है 
डिस्‍क
चिप
मैग्‍नेटिक टेप
फाइल 7. वर्ड में अपने पिछले एक्‍शन को रिवर्स करने के लिये प्रयोग किया जाता है 
 Ctrl+c
 Ctrl+v
 Ctrl+z
 Ctrl+r 8. सैकेण्‍डरी स्‍टोरेज से डाटा के लिये रिक्‍वेस्‍ट मिलने के बाद वास्‍तविक डाटा ट्रान्‍सफर के लिये लगने वाले समय को क्‍या कहते हैं 
डिस्‍क ट्रान्‍सफर टाइम
मूवमेंट टाइम
एक्‍सेस टाइप
डाटा इनपुट टाइम 9. निम्‍न से कौन का कंप्‍यूटर पद नहीं है 
एनालॉग
बाइनरी कोड
चिप
मोड 10. कम्‍प्‍यूटर के लिये ग्राफिकल इमेज और पिक्‍चर निम्‍न से कौन डाल सकता है 
प्‍लाटर
स्‍कैनर
माउस
प्रिंटर   आपने कुल अंक प्राप्‍त किये= 
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये

Leave a Comment

Close Subscribe Card