वो जमाना चला गया जब कंम्यूटर पर हिन्दी में लिखने या टाइप करने के लिये स्पेशल ट्रेनिंग लेनी होती थी, अब इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है तो अापको ऑनलाइन अौर हिन्दी टाइप की सुविधा देते हैं वह भी बिना किसी ट्रेनिंग के –
गूगल इनपुट टूल-
गूगल इनपुट टूल एक ऐसा टूल है जो अापको क्वार्टी कीबोर्ड का प्रयोग करके ही हिन्दी सहित 22 भारतीय भाषओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है, यह बिलकुल फ्री है, साथ ही यह ऑफलाइन भी है, Google इनपुट उपकरण भाषओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है, यह बिलकुल फ्री है, साथ ही यह ऑफलाइन भी है,Google इनपुट उपकरण को डाउनलोड करने के लिये यहॉ क्लिक कीजिये।
गूगल ट्रांसलेट या अनुवाद
आप गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग कर भी ऑनलाइन हिन्दी में टाइप कर सकते हैं, यह बहुत अासान है बस translate.google.co.in पर जाईये यहॉ आपको कई भाषा विकल्प दिखाई देगें, इसमें हिन्दी को सलैक्ट कर लीजिये और इंग्लिश में कुछ भी टाइप कीजिये जैसे अापको लिखना है “हिंदी” तो यहॉ टाइप कीजिये “Hindi”
क्विल पैड
क्विल पैड एक ऑनलाइन हिंटी टाइपिंग टूल है, यहॉ भी हिन्दी के साथ-साथ कई भाषाओं का विकल्प दिया गया है, इसके लिये आपको quillpad.in पर जाना हाेगा और यहॉ हिन्दी टैब को सलैक्ट करना होगा, हिन्दी टाइप करने के लिये अापको बिलकुल गूगल ट्रांसलेट की तरह ही टाइप करना है।
माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट
भाषा इंडिया के बेवपेज से माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट डाउनलोड कीजिये, जिन लोगों को हिन्दी टाइपिंग आती है, यह टूल उनके लिये बहुत अच्छा है। यहॉ तीन प्रकार के विकल्प मौजूद हैं माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 1, माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 2 और माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3, अगर अाप विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अाप माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक इनपुट 3 को इस्तेमाल करें।
hindi typing tool free download, google hindi typing tool, english keypad to hindi typing tool, hindi typing tool for windows 7, hindi typing tool for ms word, hindi typing tool for windows xp, hindi typing tool offline