how to whatsapp backup google drive – व्हाट्सऐप का बैकअप लें गूगल ड्राइव पर

अभी हाल ही में सोशल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जोडा गया है, जिससे व्हाट्सऐप यूजर्स अपने व्हाट्सऐप मैसेज, अॉडियो अौर वीडियो का बैकअप सीधे गूगल ड्राइव पर ले सकते हैं। जिससे कभी भी  चैट हिस्ट्री और मीडिया को आसानी से री-स्टोर किया जा सके, तो आईये जानते हैं कैसे लिया जाये व्हाट्सऐप का बैकअप गूगल ड्राइव पर – 

अगर आपने अभी तक व्हाट्सऐप को अपडेट नहीं किया है तो यह सुविधा आपको नहीं मिल पायेगीं, इसलिये अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर से व्हाट्सऐप को अपडेट कर लीजिये- 
  • अब व्हाट्सऐप को ओपन कीजिये। 
  • मेन्‍यू में जाईये और सेंटिग्‍स पर टैप कीजिये। 

  • सेटिंग्‍स में आपको चैट और कॉल्‍स का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये। 
  • यहॉ आपको चैट बैकअप का अाप्‍शन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये। 
  • अब चैटबैक विण्‍डो ख्‍ाुल जायेगी यहॉ बैक बटन के साथ-साथ गूगल ड्राइव सेटिंग्‍स दिखाई देगी। 
    • बैकअप टू गूगल ड्राइव आप्‍शन में जाकर आप अपने बैकअप को शिड्यूल भी कर सकते हो, इसमें Daily, Weekly और Monthly का आप्‍शन है। 
    • अगर आप चाहते कि वीडियो का बैकअप हो तो Include Videos पर टिक कीजिये। 
  • तो अगर आप अपने सभी चैट हिस्ट्री और मीडिया का बैकअप लेना चाहते हैं तो इस अाप्‍शन को यूज कीजिये। 
Backing up your WhatsApp on Google Drive, Back up WhatsApp messages, How do I use Google Drive backup, automatically back up your WhatsApp messages and attachments to your Google Drive account

Leave a Comment

Close Subscribe Card