How to connect android phones to computer in Hindi – कंप्यूटर पर कास्ट करें अपना फोन बिना क्रोमकास्ट के

फोन के वीडियो और गेम्‍स (Video and Games) को बडी स्‍क्रीन पर देखने के लिये क्रोमकास्‍ट (CHROMECAST) का यूज किया जाता है गूगल क्रोमकास्ट (Google Chromecast) को टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में (HDMI port) लगाया जाता है और अपने स्मार्टफोन्स (Smartphones), कंप्यूटर (computer) और टैबलेट (Tablet) को आसानी से टीवी से जोडा जा सकता है, लेकिन अगर अापके पास क्रोमकास्ट नहीं है और आप अपने स्मार्टफोन को अपने कंप्‍यूटर पर देखना चाहते हैं और फोन के गेम्‍स और वीडियो अादि का बडी स्‍क्रीन पर आनन्‍द लेना चाहते हैं तो इसका बडा ही सरल तरीका है, अाईये जानते हैं –

How to cast your Phone to PC in Hindi

कंप्‍यूटर पर अपने फोन का कास्‍ट करने के लिये आपको एक यूएसबी केबल और एक एंड्रॉयड अौर डेस्‍कटॉप एप्‍लीकेशन की अावश्‍यकता होगी, इससे बडी अासानी से अाप अपने फोन को वेब ब्राउज़र (Web browser) या डेस्कटॉप पर यूज कर पायेगें साथ ही साथ उसकी स्क्रीन को रिकॉर्ड (Screen Recording) भी कर पायेगें, इसके लिये –

How to record your phone screen in Hindi

  • सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर से mobizen को डाउनलोड कर लीजिये।
  • साथ ही कंप्‍यूटर पर भी mobizen.com से डेस्‍कटॉप के लिये एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। अगर आप कंप्‍यूटर के लिये एप्‍लीकेशन डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप सीधे ब्राउजर में भी अपने स्‍मार्टफोन का यूज कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपने फोन को यूएसबी केबल द्वारा कंप्‍यूटर से कनेक्‍ट कीजिये।
  • अब फाेन में mobizen एप्‍प को अोपन कीजिये और अपनी जीमेल आईडी से नया एकाउन्‍ट बनाईये।
  • अब उसी एकाउन्‍ट से mobizen.com पर लॉग इन कीजिये या अगर आपने डेस्‍कटॉप के लिये एप्‍लीकेशन डाउनलोड की है तो वहॉ लॉगइन कीजिये। यहॉ आपसे 2-Step Verifiction कराया जायेगा, इसे पूरा कीजिये और अपने फोन काे वेब ब्राउज़र या डेस्कटॉप यूज कीजिये।

Leave a Comment

Close Subscribe Card