अगर अाप फोन यूज करते हैं तो आपने ये CDMA और GSM दोनों श्ाब्द जरूर सुने होंगे, लेकिन आखिर ये होता क्या है, आपको बता दें ये दोनों मोबाइल फोन नेटवर्क के प्रकार होते हैं, पूरे विश्व में सारे मोबाइल इन्हीं दोनों नेटवर्क पर आधारित होते हैं। आईये इसके बारें और भी जानकारी प्राप्त करते हैं –
GSM यानि ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस, यह विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाना वाला मोबाइल नेटवर्क है। यहॉ तक कि अाप भी इसे ही यूज कर रहे होगें। इसका पता करना बहुत आसान है कि अापका फोन CDMA है या GSM, आपके फोन में सिम कार्ड पड़ता है या नहीं अगर सिम कार्ड पड़ता है तो यह GSM है और अगर नहीं तो अापका फोन CDMA है
CDMA यानि कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस, इस प्रकार के नेकवर्क पर जो फोन काम करते हैं, उन मोबाइल फोन में सिम कार्ड नहीं पडता है अौर अगर पडता भी है तो केवल उसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी को पडता है जिस मोबाइल नेटवर्क कंपनी का आपने फोन खरीदा है, यहॉ हम मोबाइल नेटवर्क कंपनी की बात कर रहे हैं जैसे आयडिया, एयरटेल, बीएसएनएल, डोकोमो आदि। इस प्रकार के फोन में केवल उसी कंपनी का ही सिम कार्ड काम करता है किसी दूसरी कंपनी का नहीं। आपका फोन एक बार में केवल एक नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, CDMA या फिर GSM।