[how to use google street view android app] अब दुनिया घूमिये गूगल स्ट्रीट व्यू के एंड्रॉयड एप से

अगर कहीं बाहर घूमने जाने से पहले वहाॅ के मार्केट, सडकों, पर्यकट स्‍थलों के  नजारे मिल जायें और वह भी 360 व्‍यू में तो कितना अच्‍छा हो। आपको यही सुविधा अब तक उपलब्‍ध कराता अाया है गूगल स्ट्रीट व्यू, जिसे आप डेस्‍कटॉप पर आसानी से यूज कर सकते थे, लेकिन एंड्रॉयड फोन में अब यह गूगल मैप के साथ आता था, लेकिन अब गूगल ने स्ट्रीट व्यू की एंड्रॉयड एप अलग से जारी कर दी है, आईये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में – 
 

Leave a Comment

Close Subscribe Card