अगर कहीं बाहर घूमने जाने से पहले वहाॅ के मार्केट, सडकों, पर्यकट स्थलों के नजारे मिल जायें और वह भी 360 व्यू में तो कितना अच्छा हो। आपको यही सुविधा अब तक उपलब्ध कराता अाया है गूगल स्ट्रीट व्यू, जिसे आप डेस्कटॉप पर आसानी से यूज कर सकते थे, लेकिन एंड्रॉयड फोन में अब यह गूगल मैप के साथ आता था, लेकिन अब गूगल ने स्ट्रीट व्यू की एंड्रॉयड एप अलग से जारी कर दी है, आईये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में –
- गूगल स्ट्रीट व्यू के एंड्रॉयड एप काे यहॉ क्लिक कर गू्गल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- यह गूगल मैप अौर गूगल अर्थ से बिलकुल अलग एप्लीकेशन है, गूगल स्ट्रीट व्यू प्ले स्टोर से लगभग 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।
- गूगल स्ट्रीट व्यू में विश्व के प्रसिद्ध स्थलों, संग्रहालयों, दुकानों का संग्रह दिया गया है।
- इसके अलावा आप स्वयं के फोटो भी स्ट्रीट व्यू में जोड सकते हैं।