[What is the file extension in Hindi] फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है

कंप्‍यूटर में फाइल एक्सटेंशन शब्‍द को लेकर बहुत सारे लोगों को कंफ्यूजन रहता है। लेकिन क्‍या आपको मालूम यह आपके कंप्‍यूटर से जुडा बडा ही महत्‍वपूर्ण श्‍ाब्‍द है, तो आखिर क्‍या होता है ये फाइल एक्सटेंशन आईये जानने की कोशिश करते हैं –

[What is the file extension in Hindi] फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है

जिस प्रकार आप अपने नाम के पीछे अपना सरनेम लगाते हैं, जिससे पता चलता है कि आप किस जाति-धर्म के हैं उसी प्रकार कंप्यूटर भी फाइल की पहचान के लिये उसके पीछे कुछ श्‍ाब्‍द यानि फाइल एक्सटेंशन जोड देता हैं, जिससे बडी अासानी से पता चल जाता है कि यह फाइल किस प्रकार की फाइल है। लेकिन कुछ सॉफ्टवेर भी ऐसे होते हैं, जिसका फाइल एक्सटेंशन अलग होता है और इनके द्वारा बनायी गयी फाइल केवल इन्‍हीं सॉफ्टवेर में खोली जा सकती है। जैसे फोटोशॉप की फाइल का फाइल एक्सटेंशन .PSD होता है। तो अगर आपके कंप्‍यूटर में फाेटोशॉप नहीं है तो आप .PSD फाइल को खोल नहीं पायेगें।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आप फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग कर विडोंज में एक ही प्रकार की फाइलों को सर्च कर सकते हैं, मान लीजिये विंडोज में अापको MP3 फाइल सर्च कराना है, तो सर्च बाक्‍स में बस .MP3 टाइप कीजिये और एंटर कीजिये आपके कंप्‍यूटर की सभी MP3 फाइलें सर्च में अा जायेंगी। 
MP3 एक प्रकार की ऑडियो फाइल होती है, जिसे आप बडी आसानी से विंडोज मीडियो प्‍लेयर या अन्‍य प्‍लेयर में अासानी से चला सकते हैं, यह आपके किसी भी स्‍मार्ट फोन मेें भी अासानी से प्‍ले हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल .MP3 एक्सटेंशन वाली फाइलें ही अॉडियो फाइल होती हैं

कुछ कॉमन फाइल एक्सटेंशन

  1. वीडियो – MPEG, AVI, RMBV, FLV, QuickTime, WMV, MP4
  2. पिक्‍चर – BMP, JPEG, GIF, PNG, PCX, TIFF, WMF, ICO, TGA
  3. ऑडियो – MP3, AAC, MIDI, MOD, MPEG-1, M4A, FLAC, WAV, OGG
  4. पीडीफ – PDF
  5. ऑफिस – docx – वर्ड डॉक्यूमेंट, xlsx – एक्सेल वर्कबुक, pptx – पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन

Leave a Comment

Close Subscribe Card