गेमिंग के दीवाने दुनिया भर में हैं। आपको जानकारी आश्यर्च होगा कि इंटरनेट पर ज्यादातर लाेग गेम्स के बारे में ही सर्च करते हैं, भारत ही नहीं दुनिया भर में लोग कई यूजर्स तो केवल गेम्स खेलने के लिये कंप्यूटर खरीदते हैं या इंटरनेट यूज करते हैं, कुछ लोग तो फोन पर भी गेम खेलते हैं। इसीलिये यूट्यूब ने आपके गेमिंग के अनुभव को और भी जबरदस्त बनाने के लिये लॉच की है अपनी नई सर्विस यूट्यूब गेमिंग –
अब तक अाप यूट्यूब पर केवल मूवी, सांग्स या एजूकेशनल वीडियो देख पाते थे, लेकिन सांग्स यूट्यूब गेमिंग के साथ आप 25,000 से ज्यादा गेम के साथ लाइवस्ट्रीम, प्रोमोशनल वीडियो और गेमप्ले फुटेज भी देख पायेगें। यूट्यूब यह एप ऐसे डिजायन की गयी है कि गेमिंग के शौकीन लाेग कोई भी गेम बडी आसानी सर्च कर सकते हैं। आप यूट्यूब पर गेम प्ले को आसानी से ब्रॉडकास्ट भी कर सकते हैं। साथ ही गेमिंग और लाइवस्ट्रीम के दौरान गेमर एक-दूसरे से लाइव चैट भी कर सकते हैं। gaming.youtube.com वेबसाइट पर साइन अप करने पर बाद कोई भी नया गेम लॉच होने पर आपको उसका नोटिफिकेशन आपकी ईमेल आई0डी पर मिल जायेगा। तो आज ही चैक कीजिये gaming.youtube.com को क्या पता आपकी पसंद का कोई गेम आपको यहॉ मिल जाये।