Internetlivestats.com मुताबिक हर एक सेकेण्ड में यूट्यूब पर लगभग एक लाख वीडियो देखे जाते हैं, इसी के पता चलता है कि यूट्यूब दुनिया भर में कितना पॉपुलर है, यूट्यूब पर वीडियो का अपार भण्डार है, बस सर्च करते जाईये अौर देखते जाईये, यहॉ हर विषय से संबधित वीडियो उपलब्ध हैं, आज हम आपके लिये यूट्यूब के कुछ ऐसे ही मजेदार ट्रिक्स लेकर आये हैं जाे अापका मनोरंजन करते के साथ-साथ आपके काम के भी हो सकते हैं –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
यूट्यूब पेज को शेक कीजिये
वैसे तो यूट्यूब सर्च का प्रयोग आप वीडियो सर्च करने के लिये करते हैं, लेकिन आप सर्च बार में Do the Harlem Shake टाइट पर एन्टर करेंगे तो आपको यूट्यूब पेज शेक करने लगेगा।
वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा कीजिये
यूट्यूब में प्ले होने वाला वीडियो वैसे तो अपनी सामान्य स्पीड पर ही चलता है, लेकिन अगर आप उसकी स्पीड बढना या घटना चाहते हैं तो सेंटिग आइकन पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको स्पीड का अाप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये मनचाही स्पीड पर अपने वीडियो को प्ले कीजिये।
वीडियो बीच से प्ले करें
यूट्यूब जब किसी वीडियो की बफरिंग करता है तो वह शुरू से करता है, लेकिन अगर आप चाहते हो कि यूट्यूब आपके मनपसन्द वीडियो की बफरिंग बीच के किसी समय से करे तो आपको बस इतना करना है कि उस वीडियो URL के पीछे यह कोड पेस्ट करना है #t=01m08s (इस कोड में लाल हिस्सा मिनट का और नीला हिस्सा सेकेण्ड का है) इस आप अपने हिसाब से बदल सकते हो।
हटायें एज वैरीफिकेशन
यूट्यूब में कुछ सही होने के बावजूद भी वीडियो एज वैरीफिकेशन मॉगते हैं, अगर आप उन वीडियो को देखना चाहते हैं तो केवल यू-ट्यूब के यूआरएल में “watch?” को हटा दें साथ में “v=” की जगह “v/” टाइप कर दें।
स्मार्ट टीवी की तरह चलायें यूट्यूब
अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com/tv टाइप कीजिये और एन्टर कीजिये। एन्टर करते ही आपके ब्राउजर में यूट्यूब टीवी खुल जायेगा। इसे बडी अासानी से आपके की-बोर्ड से चलाया जा सकता है। माउस की ज्यादा जरूरत नहीं है। सर्च करने के लिये केवल S का प्रयोग कीजिये। टीवी गाइड खोलने के लिये G का प्रयोग कीजिये तथा होम पेज पर आने के लिये Esc का प्रयोग कीजिये।
यूट्यूब को बनाईये म्यूजिक प्लेयर
स्ट्रीमअस एक एेसा प्लेयर है जो स्लो इंटरनेट कनेक्शन के बावजूद तेजी से यूट्यूब वीडियो को एक म्यूजिक प्लेयर की तरह प्ले करता है, असल में स्ट्रीमअस एक क्रोम एक्सटेंशन हैं, जिसे आप Chrome वेब स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यह बहुत ही पावरफुल और यूजर फ्रेंडली एक्सटेंशन हैं।