[Excel 2007: How the Page Setup and Print in Hindi] एक्‍सेल 2007 : पेज सेटअप और प्रिंट कैसे करें


एक्‍सेल में बहुत से यूजर्स को पेजसेटअप करने में बडा ही कनफ्यूजन रहता है, वजह यह है कि एमएस वर्ड जैसे वर्ड प्रोसेसर में पेज दिखाई देता रहता है लेकिन एक्‍सेल में वर्कशीट दिखाई देती है पेज का साइज दिखाई नहीं देता है, यही वजह है कि एक्‍सेल में बहुत से यूजर्स ठीक से प्रिंट नहीं कर पाते हैं, लेकिन एक्‍सेल में पेज सेटअप करना उतना ही अासान है जितना कि एमएस वर्ड में – 

जानें  एक्‍सेल में पेज सेटअप और प्रिंट कैसे करते हैं, साथ ही पेज प्रिव्‍यू कैसे चैक करते हैं

इस वीडियो में आपको एक्‍सेल 2007 में एक्‍सेल में पेज सेटअप और प्रिंट कैसे करते हैं, साथ ही पेज प्रिव्‍यू कैसे चैक करते हैं के बारें में जानकारी दी जायेगी, जैसे – 
  1. प्रिंट प्रिव्‍यू कैसे चैक करते हैं ?
  2. पेज सेटअप कैसे करते हैं ?
  3. अलग-अलग प्रिंट रेंज के हिसाब से प्रिंट कैसे करते हैं ?
  4. सलैक्‍टशन के अनुसार प्रिंट कैसे करते हैं ?
  5. पेज ले अॉउट मेन्‍यू का यूज कैसे करते हैं ?
यदि माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास जॉइन नहीं किया है तो जॉइन कीजिये अौर लाभ उठाईये, जॉइन करने के बारे में अधिक जानकारी के लिये हमारे माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास पेज पर जायें।

Leave a Comment

Close Subscribe Card