धीमा इंटरनेट कनेक्शन एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे हम इंटरनेट का भरपूर फायदा नहीँ उठा पाते हैँ बहुत सारी साइटे धीमेँ इंटरनेट पर बहुत देर मेँ लोड होती है या ब्राउज़र को क्रैश कर देती है लेकिन इस समस्या का समाधान आप खुद गूगल ने कर दिया है, गूगल वेबलाइट से, कैसे आईये जानते हैं –

क्या है गूगल वेबलाइट –
गूगल वेबसाइट एक नया फीचर है जो गूगल ने अपने सर्च मेँ जोड़ा है जिससे वेब साइट बहुत तेजी से लोड होती है यह फीचर अभी गूगल क्रोम और एंड्रॉयड मोबाइल के लिए लांच किया गया है इसे वेब साइट की लोडिंग स्पीड 80 प्रतिशत तक तेज हो जाती है, एंड्रॉयड में जब आप कोई सर्च करते हैं तो स्लो वेबसाइट अपने आप वेबलाइट फीचर के जरिये लोड हो जाती है, लेकिन क्रोम में अभी ये फीचर सीधे-सीधे उपलब्ध नहीं हैं, वेबलाइट पर अभी टेस्ट चल रहा है लेकिन जल्द ही सर्विस आपके सामने होगी। क्रोम ब्राउजर में अगर आप किसी साइट को गूगल वेबलाइट यानि फास्ट मोड में खोलना चाहते हैं तो केवल टाइप कीजिये –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
यहॉ जो लाल वाला हिस्सा है उसकी जगह आप अपनी साइट का यूआरएल पेस्ट कर सकते हैं, यहॉ हमने माय बिग गाइड का लिंक गूगल वेब लाइट के माध्यम से दिया हैा