[How To Watch and Download YouTube Videos Offline in hindi] बिना इंटरनेट स्मार्टफोन पर देखें यूट्यूब वीडियो

वैसे तो भारत में यूट्यूब का भरपूर आनंद लिया जाता है, लेकिन भारत में इंटरनेट की स्‍पीड अच्‍छी न होने की वजह से बफरिंग यानि वीडियो अटक-अटक कर चलने की समस्‍या से भी जुझना पडता है जिससे वीडियो देखने में वह मजा नहीं आता है। इसलिये बहुत से यूजर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की जुगत में भी लगे रहते हैं, जिससे इंटरनेट कनेक्‍टविटी न होने पर भी वह वीडियो देख पायें। लेकिन यूट्यूब ने खुद अापकी इन समस्‍याओं का समाधान कर दिया है, जिससे आप लेकिन बिना इंटरनेट भी यूट्यूब देख पायेगें वह भी बिना बफरिंग के – 

अगर आपके पास स्‍मार्ट फोन है तो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यू-ट्यूब वीडियो को देखा जा सकता है। इस सर्विस का नाम है यूट्यूब ऑफ़लाइन, यूट्यूब ऑफ़लाइन से आप सीधे-सीधे यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहे तब देख सकते हैं, जिसके लिये आपको कोई अतिरिक्‍त श्‍ाुल्‍क नहीं देना है। बस आपको ये करना है –
  • अपने स्‍मार्ट फोन में यूट्यूब की एप्‍प को अपडेट कीजिये। 
  • यूट्यूब की एप्‍प आेपन कीजिये और कोई भी मनपसंद वीडियो सर्च कीजिये। 
  • आपको वीडियो के नीचे ऑफलाइन बटन दिखाई देगा। इस पर टैप कीजिये। 
  • ऑफलाइन बटन पर क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड यानि ऑफलाइन हो जायेगा। 
  • अब मेन्‍यू बटन का प्रेस कीजिये यहॉ अापको ऑफलाइन ऑप्‍शन दिखाई देगा, इस पर टैप कीजिये। 
  • आपको ऑफलाइन वीडियो की लिस्‍ट मिल जायेगी, अब जिस भी वीडियो का देखना है देखिये। 

यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन होने से लाभ –

  • आप कभी भी कहीं भी अपने यूट्यूब वीडियो को कितनी भी बार देख सकते हैं, इसमें आपको कोई डाटा खर्च नहीं होगा। वीडियो ऑफलाइन करने में एक बार डाटा खर्च होता है। जबकि ऑनलाइन मोड में बार-बार वीडियो देखने में बार-बार डाटा ख्‍ार्च होता है। 
  • जब वीडियो ऑफलाइन हो जायेगा तो बफरिंग की समस्‍या खत्‍म हो जायेगी, वीडियो आप बिना बफरिंग के देख पायेगें। 
  • यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन होने से आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिये इधर-इधर की एप्‍लीकेशन और प्‍लगइन का सहारा नहीं लेना होगा। चूकिं यूट्यूब ने खुद यह सुविधा उपलब्‍ध करा दी है। 
  • अगर आप ज्‍यादा वीडियो देखते है तो वीडियो ऑफलाइन करने से निश्चित ही अापके डेटा पैक में बचत होगी। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card