यूट्यूब टीवी देखें अपने कम्‍प्‍यूटर पर

टेलीविज़न का शौक़ किसे नहीं होता और विशेषकर भारत में हिन्दी टेलीविजन चैनेलों की बाढ आ गयी है। टेलीविजन चैनेलों के साथ-साथ टीवी का स्‍वरूप कैसे बदल रहा है यह हम सबके सामने है, मोटे, गोल और भारीभरकम टीवी भी जगह अब हल्‍के आैर स्लिम एलईडी ने ले ली है। फोन के साथ-साथ टीवी भ्‍ाी स्‍मार्ट हो गये हैं, जिसमें आपके लोकल टीवी चैनलों के साथ-साथ इंटरनेट को भी ऐक्‍सस किया जा सकता है, फिलहाल आप अपने टीवी को स्‍मार्ट टीवी बनाने के लिये गूगल क्रोमकास्ट जैसे टीवी डोंगल का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे आप अपने टीवी पर सभी एन्‍ड्राइड एप्‍लीकेशन के साथ-साथ यूट्यूब का भी आनन्‍द उठा सकते हैं –
इससे पहले दुनिया भर में इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स का दबदबा कायम है, लेकिन यह सर्विस भी भारत में नहीं आयी है, भारतीय यूजर्स काे अभी नेटफ्लिक्स के लिये और इंतजार करना होगा। चलिये अब काम की बात करते हैं, जैसा कि हम बात कर रहे थे कि एक छोटा सा टीवी डोंगल लगाकर आप अपने टीवी को स्‍मार्ट टीवी में कनवर्ट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास अभी भी एलईडी टीवी नहीं तो कोई बात नहीं आप अपने इंटरनेट ब्राउजर पर भी यूट्यूब टीवी का अानन्‍द उठा सकते हैं- कैसे आईये जानते हैं – 
  • अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com/tv टाइप कीजिये और एन्‍टर कीजिये। 
  • एन्‍टर करते ही आपके ब्राउजर में यूट्यूब टीवी खुल जायेगा। 
  • इसे बडी अासानी से आपके की-बोर्ड से चलाया जा सकता है। माउस की ज्‍यादा जरूरत नहीं है। 
  • सर्च करने के लिये केवल S का प्रयोग कीजिये। 
  • टीव‍ी गाइड खोलने के लिये G का प्रयोग कीजिये तथा होम पेज पर आने के लिये Esc का प्रयोग कीजिये।
  • वीडियो लिस्‍ट का अागे पीछे करने लिये आप की-बोर्ड की एेरो की का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • आपके लिये यूट्यूब का एक नया अनुभव होगा। 
youtube tv channel, shows,  movies, live, online, hindi, online tv streaming, sports, on mobile,  indian tv,  movies, cricket, chromecast india review, google chromecast setup, google chromecast review, what is google chromecast, google chromecast vs apple tv, ibhejo, netflix

Leave a Comment

Close Subscribe Card