गूगल पर मिलेगा आपका खोया हुआ मोबाईल फोन

अब आप खोज सकते हैं अपना खोया एंड्राइड फ़ोन और वह भी गूगल सर्च के जरिये, इससे पहले यह सर्विस एंड्राइड डिवाइस मैनेजर के माध्‍यम से उपलब्‍ध थी लेकिन अब आप गूगल सर्च से ही अपने गुम हुए फोन को खोज सकते हैं –

अगर आपने भी अभी हाल में एंड्राइड फ़ोन खरीदा है और आपको उसके खो जाने का डर है तो गूगल ने आपकी चिन्‍ता थोडी कम कर दी है, गूगल ने आईफोन एप्पल की “फाइंड माय आईफोन” सर्विस की सर्विस की तरह अपनी सर्विस “फाइंड माय फोन” नई सर्विस शुरू की‍ है, जिससे आप अपना खोया हुआ फोन केवल गूगल सर्च के माध्‍यम से ही खोज सकते हैं, इसके लिये आपको बस गूगल सर्च बाक्‍स में “find my phone टाइप करना है

और अपने उसी जीमेल एकाउन्‍ट से लॉग इन करना है, जो एकाउन्‍ट आप फोन में यूज कर रहे हैं और हॉ फोन का जीपीएस ऑन करना ना भूलिये यह सर्विस आपके फोन के जीपीएस का यूज कर फोन की लोकेशन का पता लगाती है, यहॉ दिये गये रिंग आप्‍शन की मदद से आपके अपने फोन पर रिंग करके भी उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं। my phone samsung, find my phone google maps, find my phone google now, find my phone google latitude, find my phone google nexus 5, find my phone google plus, locate my google phone, free cell phone tracker online, free cell phone tracker online gps, phone tracker online free, google cell phone tracker online free, live phone tracker, phone tracker free, mobile tracker, cell phone tracker

Leave a Comment

Close Subscribe Card