सबसे पहले तो माय बिग गाइड के सभी आदरणीय पाठकों को इस रंगों के पर्व की हार्दिक शुभकामनायें। इस बार हम आपके लिये कुछ ऐसे लिंक लेकर आये है कि आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ डिजिटली होली खेल सकते हैं। बिना किसी रंग और पानी के ……….
आज कल के व्यस्त माहौल में भले ही हम अपने मित्रों और रिश्तेदारों को ग्रीटिंग भेज पायें या ना भेज पायें लेकिन ऐसी बहुत सारी बेवसाइट हैं जाे त्योहारों पर फ्री ग्रीटिंग भेजने की सुविधा प्रदान करती हैं, जिसे आप आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं –
ऐसी ही एक साइट है got-free-ecards.com इस साइट पर आपको होली के ढेरों ई-ग्रीटिंग मिल जायेगें जो बडे ही मजेदार हैं। इन्हें आप फेसबुक पर भी श्ोयर कर सकते हैं, इनमें से कुछ तो फिल्मों और फिल्मी कलाकारों से जुडे हुए हैं, इनमें से कुछ को चुना है हमनें आपके लिये जिससे आप भी अपने दोस्तों को बडे ही मजेदार ढंग से होली की श्ाुभकामनायें दे सकें –
- Hera Pheri
- Celebrate Holi With Gabbar
- Asrani In Holi
- Celebrate Holi With Munnabhai
- Bura Na Mano Holi Hai
- Rajnikant in Holi
- Rang Barse
- Total Masti
एक बार फिर से……………..
Holi Scraps