मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिसमें मोबाइल नम्बर बदले बिना ही कम्पनी बदलने की सुविधा मिलती है, अगर यही सुविधा आपको ईमेल में मिल जाये तो कितना अच्छा हो। कई सारी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियॉ आपको ईमेल भेजने की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। आप भी अपनी सुविधानुसार कई सारे सर्विसों पर अपना एकाउन्ट बना लेते हैं जैसे याहू मेल, हॉटमेल आदि पर। हर किसी पर अलग-अलग नाम से लेकिन जीमेल आपको यह छूट देता है कि आप अपने याहू मेल, हॉटमेल आईडी से भी गूगल पर एकाउन्ट बनाकर लॉगइन कर सकते हैं, कैसे ? यह तो पढ कर ही पता चलेगा –
अगर अाप जीमेल पर अपने याहू मेल या हॉटमेल के ईमेल एकाउन्ट से खाता बनाना चाहते हैं तो ….
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- यहॉ क्लिक कर गूगल के नये एकाउन्ट बनाने वाले पेज पर जाईये।
- यह प्रकिया बिलकुल जीमेल पर ईमेल आईडी बनाने के तरीके जैसी ही है।
- यहॉ आपको नई ईमेल आईडी बनाने का फार्म दिखाई देगा।
- इसमें अापको I prefer to use my current email address का आप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कीजिये।
- अब अापको आप अपने किसी भी याहू मेल या हॉटमेल के ईमेल एकाउन्ट को यहॉ भर सकते हैं।
- फार्म पूरा भरने के बाद आपके याहू मेल या हॉटमेल के ईमेल एकाउन्ट पर एक वैरिफिकेशन मेल भेजा जायेगा, इसलिये आप जो भी ईमेल डालें उसे वैरीफाय अवश्य करा लें।
- अब आप गूगल पर अपने मनपसंद याहू मेल, हॉटमेल और अपने दिये गये खाते से लॉगइन कर सकते हैं।
open google account without gmail, google account without gmail android, create gmail account without phone number, create google account without phone verification, create google account without phone number 2014, gmail.com create a new account, create gmail account fast, create google account for facebook, How to Create a Google Account without Gmail