कम्प्यूटर, आज की जरूरत बन गया है,जो भी इंटनेटर यूजर्स इस समय यह पोस्ट पढ रहे हैं, वह कंप्यूटर का उपयोग जरूर कर रहे होगें और अपनी जरूरत के अनुसार कंप्यूटर का प्रयोग भ्ाी करते होगें। लेकिन अक्सर कार्य की अधिकता अौर व्यस्तता के कारण हम कंप्यूटर का मेंटेनेंस करना भूल ही जाते हैं। अगर अाप लम्बे समय तक अपने अपने कंप्यूटर और उपकरण को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, इसके लिये अगर महीने में एक दिन का शैड्यूल बनाया जाये तो बहुत अच्छा होगा –
Computer Maintenance Tips And Tricks – कंप्यूटर मेंटेनेंस टिप्स और ट्रिक्स
हार्डवेयर रखरखाव और सुरक्षा – Hardware maintenance and safety
हार्डवेयर कंप्यूटर का मुख्य भाग बाहरी भाग होता है, इसके लिये इसका रखरखाव भी जरूरी होता है
- की-बोर्ड – जैसा कि आप जानते हैं की-बोर्ड का प्रयोग अाप टाइपिंग के लिये करते हैं, काम करते समय कभी पानी का गिलास या चाय/काफी का कप या किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ इसके पास न रखें अगर गलती से भी वह की-बोर्ड के ऊपर गिर गया तो उसे ख्ाराब कर सकता है। इसके अलावा धूल-गंदगी से भ्ाी की-बोर्ड खराब हाे जाता है, धूल जाने से बटन जाम हो जाते है इसलिये समय-समय पर एक ब्रश लेकर इसकी सफाई भी करते रहें।
- एलईडी – एलईडी या मोनीटर इसकाे साफ करने के लिये पानी का प्रयोग न करें, इसके लिये उपकरणों की सफाई करने वाले कैमीकल का यूज करें, पानी इसके लिये नुकसान दायक हो सकता है।
- डीवीडी राइटर – डीवीडी राइटर में कभ्ाी भी नकली या स्क्रैच सीडी और डीवीडी ना डालें।
- सीपीयू – सीपीयू की सफाई के लिये ब्लोअर का प्रयोग करें, पहले सप्लाई को पूरी तरह से बंद करें, उसके बाद ढक्कन ख्ाोल कर ब्लोअर की हवा से साफ करें, इससे सीपीयू की सारी ध्ाूल निकल जायेगी, ध्यान रखें की कोई तार या केबल ढीली न लगी हो।
- यूपीएस – अक्सर कुछ यूजर्स लेजर प्रिंटर को अपने यूपीएस से सीधे जोड देते हैं और लाइट जाने पर लेजर प्रिंटर को लोड सीधे यूपीएस पर अा जाता है, इससे आपको यूपीएस ख्ाराब हो सकता है, इसलिये ऐसा ना करें।
प्रिंटर रखरखाव और सुरक्षा- Printer maintenance and safety
प्रिंटर वैसे तो एक आउटपुट डिवाइस होती है, लेकिन असल में यह हमारी कल्पनाओं की कलम होती है, जिसकी स्याही से आप सफेद कागज पर काले या रंगीन कैसी भी छपाई कर सकते हैं और वह भी कुछ ही सेकेण्ड में, लेकिन क्या आपने इस भारी भरकम काम करने वाले इस प्रिंटर के रखरखाव के बारे में कभी सोचा है अगर नहीं तो अब सोचिये –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
ऑपरेटिंग सिस्टम रखरखाव और सुरक्षा – Operating system maintenance and safety
आपरेटिंग सिस्टम, यूजर्स और हार्डवेयर के बीच एक पुल का कार्य करता है, इसी की वजह से अाप आसानी से अपने कम्प्यूटर को चला पाते है अौर मनचाहा कार्य कर पाते है, अाज के समय लोकप्रिय आपरेटिंग सिस्टम को आप विण्डोज 7 के नाम से जानते है, इसकी सुरक्षा अौर रखरखाव भी बहुत जरूरी है –
- सबसे पहले अच्छे पासवर्ड का यूज करें, जिससे आपके पीछे आपके कंम्प्यूटर से छेडछाड ना की जा सके। इसलिये अपने कम्प्यूटर पर पासवर्ड लगायें।
- अच्छी Performance लेनी है, तो गैर जरूरी Softwere ना डालें, केवल काम के ही Softwere का प्रयोग करें।
- अगर आप Internet प्रयोग करते हैं, तो लैपटॉप में एक अच्छा Anti-Virus डालकर रखें, जिससे वह Virus से सुरक्षित रह सके। अगर आप Professional काम करते हैं, तो फ्री Anti-Virus ना डालें, यह अच्छे प्रकार से काम नहीं करते हैं।
- समय-समय पर विण्डोज को अपडेट करते रहें।
- लाइट जाने पर कम्प्यूटर को सीधे बन्द करने से बचें, शटडाउन या समय बचाने के लिये हाइबरनेट का यूज करें।
यह भ्ाी पढें –
- अल्टिमेट टिप्स और ट्रिक्स विंडोज 7 के
- यह तरीके बनायेगें अापको कम्प्यूटर पर तेज, स्मार्ट और सुरक्षित
- कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्दी में
- अपनायें कम्प्यूटर योगा
windows 7 tips and tricks , tips and tricks for windows 7 ultimate, tips and tricks for windows 7 home basic, windows 7 tips and tricks, windows 7 tips and tricks pdf free download, computer health and safety facts, health and safety while using a computer, health and safety on computers at work, health and safety whilst using a computer, computer safety tips for teens, computer safety tips for students, computer safety tips for kids, computer safety tips for parents