अपने एंड्रॉयड फोन को इस तरह बूस्‍ट करें

Android Mobile Phone के लिये Google द्वारा Free में ढेरों Applications और Games उपलब्‍ध करायें गयें, जिस कारण हम सभी के Android Mobile Phone में ढेरों Applications और Games काम के और बिना काम के मिल जायेगें, लेकिन क्‍या आप जानते हैं, इन Applications और Games को लिमिट से ज्‍यादा Download करने से आपकी Android Device Slow हो जाती है और Hang भी होने लगती है, जिस कारण कभी-कभी इसे Reset भी करना पड जाता है, जिससे बेकार Applications तो Delete होती ही हैं, साथ ही काम की Applications भी Delete हो जाती हैं, जिन्‍हें दोबारा से Download करना पडता है, लेकिन अगर आप यह Tips अपनायेंगें तो शायद आपका Android Mobile Phone बिना Reset किये ही Boost किया जा सकता है –

बेकार Android Applications को Uninstall कीजिये – 
Mobile Phone में कुछ Applications ऐसी होती है, जिनको हम कभी Use नहीं करते हैं, लेकिन वह हमारी RAM को और हमारे Internal Storage को Use करती हैं, इसलिये इन App को Uninstall करना ही बेहतर है, बेकार Android Applications को Uninstall करने के लिये इन Stap को Follow कीजिये – 

  1. अपने Android Phone की Settings पर जाइये। 
  2. यहॉ Device Menu में Apps को Select कीजिये। 
  3. यहॉ आपको Downloaded और Internal SD Card के Option मिलेगें। 
  4. साथ ही आपके द्वारा  Download की गयी सभी Applications की List दिखाई देगी। 
  5. अब जिस भी Application को Uninstall करना है उस पर Touch कीजिये। 
  6. Touch करते ही आपको Force Stop और Uninstall का Option दिखाई देगा। 
  7. अब Uninstall के Option को Select कीजिये आपकी Application को Uninstall हो जायेगी।  

Leave a Comment

Close Subscribe Card