Tips : How to Prevent Internet Hacking कहीं आप तो नहीं हो रहे इंटरनेट पर हाईजैक

कभी अापके साथ ऐसा हुआ है कि आपके ब्राउजर का डिफाल्‍ट सर्च इंजन (Default search engine) अपने आप बदल गया हो या सर्च करने के दौरान और ही काेई पेज खुल गया हो या इंटरनेट सर्फिंग (Internet surfing) के दौरान अनचाहे विज्ञापन (Unsolicited advertising) खुल रहे हों, अगर हॉ तो आप अनजाने में इंटरनेट या ब्राउजर हाईजैक (Browser Hijack) का शिकार हो गये हैं, यह इंटरनेट पर आने वाले अनजान खतरों में से एक है, इसलिये इसके बारे में जानकारी बहुत जरूरी है –

What is the Internet or Browser Hacking – क्‍या होता है इंटरनेट या ब्राउजर हाईजैक ?

वैसे तो “हाईजैक (Hijack) ” शब्‍द सामान्‍य तौर से विमान (Aeroplane) जुडा हुआ है, जिसमें किसी विमान एक व्‍यक्ति द्वारा अपने कब्‍जे में अपने मनचाहे स्‍थान पर ले जाया जाता है। इसी प्रकार इंटरनेट पर सर्फिग के दौरान कुछ मालवेयर या वायरस (Malware or virus) ऐसे भी होते हैं, जो आपके ब्राउजर को हाईजैक कर उसकी डिफाल्‍ट सेंटिग (Default setting) को बदल देते हैं अौर आपसे मनचाही सर्फिंग (Random surfing) कराते हैं –

कैसे पता करें कि आपका ब्राउजर हाईजैक किया गया है? How to Know If Your Browser Has Been Hijacked

अगर आप थोडें से सावधान रहें तो ब्राउजर हाईजैक को आसानी से पहचाना जा सकता है –
  • अगर अापके ब्राउजर का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन (Default search engine) अचानक से बदल जाता है।
  • आपके ब्राउजर में आपको ऐसे बहुत सारे टूलबार दिखाई दे रहे हैं जो आपने इंस्‍टॉल ही नहीं किये थ्‍ो।
  • आपको सर्फिंग के दौरान कई सारे बेकार विज्ञापन पॉपअप (Useless advertising popups) दिखाई देते हैं।
  • आपका वेबपेज अनावश्‍यक रूप से ध्‍ाीरे लोड (Webpages load slowly) रहा है।
  • कंम्‍पयूटर अॉन करने पर कई सारी अनावश्‍यक एप्‍लीकेशन (Unnecessary Applications) लाेड होती हैं।
  • अचानक से कम्‍प्‍यूटर स्‍कैन (Auto Computer Scan) होना शुरू हो जाता है, जो आपके एन्‍टी वायरस द्वारा नहीं किया गया।

How To Clean A Hijacked Web Browser – कैसे हाइजैक ब्राउजर को कैसे क्‍लीन करें ?

जब हमारे कम्‍प्‍यूटर में वायरस आ जाता है हम उसे फारमेट करते हैं, जब हमारे मोबाइल में कोई कमी हो जाती है जो हम उसे फैक्‍ट्री रीसेट करते हैं, लेकिन जब अापका बेव ब्राउजर वायरस का शिकार हो जाता है तो आप क्‍या करते हैं, असल में हममें से कई लोग इस पर ध्‍यान ही नहीं देते हैं, जबकि कम्‍प्‍यूटर में वायरस आने का यह सबसे आसान रास्‍ता है, वायरस आने से अापके वेब ब्राउजर में कई प्रकार की खामियॉ आ जाती हैं, जिसको दूर करने के कई सारे उपाय हैं, जिसमें से एक है ब्राउजर रीसेट करना। जानने के लिये पढें –

How to Reset Google Chrome and Firefox Browser

How do I know if my browser has been hijacked, how to prevent browser hijacking, browser home page hijacked, fix browser hijack, my browser is hijacked, browser hijack repair, how to tell if your browser has been hijacked, internet hijacker removal, internet explorer search hijacked

Leave a Comment

Close Subscribe Card