बचिये इंटरनेट हाईजैकर्स से रहिये ऑनलाइन सुरक्षित

जिस प्रकार वास्‍तविक जीवन में आपराधिक घटनायें होती रहती है, उसकी प्रकार इंटरनेट पर भी साइबर अपराधी घटनायें करने की जुगत में लगें रहते हैं, अगर इन साइबर अपराधियों पर समय रहते ध्‍यान न दिया जाये तो यह अापको काफी नुकसान पहुॅचा सकते हैं, इन साइबर अपराधों में से एक है इंटरनेट या ब्राउजर हाईजैक, जिसके बारे में हम अापको पिछली पोस्‍ट में बता चुके हैं, आज हम जानेगें कि किस प्रकार आप इंटरनेट हाईजैकर्स से ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं – 

डाउनलोड करते समय हमेशा सतर्क रहें

अक्‍सर अापने देखा होगा कि कोई वेबपेज खोलते समय अापको मैसेज दिखाई देता है कि आपको कम्‍प्‍यूटर वायरस से प्रभावित हो चुका है तुरंत एंटीवायरस डाउनलोड कीजिये या यहॉ क्लिक कर स्‍कैन कीजिये। इस पर कभी भी क्लिक न करें। यह खुद में एक वायरस हाे सकता है। यहॉ तक कि मूवी, फ़ाइलें, ब्राउजर प्‍लग-इन या एेड-अाॅन सहित अाप जो भी डाउनलोड करते हैं, हमेशा सावधानी बरतें। 

हमेशा अपडेट रहें 

अक्‍सर हम ब्राउजर अौर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते हैं, पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन में कुछ समस्‍यायें आ जाती है, जिस कारण वह मालवेयर, एडवेयर और वायरस को पहचान नहीं पाते हैं और इसका फायदा साइबर अपराधी उठा लेते हैं, इसके हमेशा अपने ब्राउजर और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।

हमेशा विश्‍वसीय साइट से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें 

अगर आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिये किसी ऐसी साइट का प्रयोग करते हैं, जो आपको एक के बदले चार एप्‍लीकेशन बंडल के रूप में दे रहा हो तो उससे सावधान रहें। हो सके तो ऐसी साइट से कोई भी एप्‍लीकेश डाउनालोड न करें। अगर अापने एप्‍लीकेशन डाउनालोड भी कर ली है और अगर अापको अपने कम्‍प्‍यूटर में कुछ भी गलत प्रभाव पडता दिखाई दे रहा है तो उसे तुरंत अनइस्‍टाल करें। 

अनावश्‍यक एेड-ऑन को डिसेबल करें 

अगर ब्राउजर में कुछ ऐसी गतिव‍िधियॉ हो रहीं है जो आपकी जानकारी में नहीं है तो सबसे पहले यह चैक करें कि वहॉ कुछ ऐसे ऐड-ऑन तो नहीं जो आपके द्वारा डाउनलोड ही न किये गये हों। अगर ऐसा है तो सबसे पहले ऐसे एेड-आॅन को डिसेबल करें या रिमूव करें। क्रोम ब्राउजर में ऐड-आॅन चैक करने के लिये सेंटिग्‍स – एक्‍सटेंशन में जाईये और वहॉ सभी एेडऑन को चैक कीजिये। अगर अापको कोई ऐसा ऐड-ऑन दिखाई देता है तो उसे डिलीट कीजिये। 

एन्‍टीवायरस डाउनलोड कीजिये

अगर अाप चाहते है कि आपका कम्‍प्‍यूटर हमेशा वायरस, मैलवेयर आदि से सुरक्षित रहे तो हमेशा अच्‍छे एंटीवायरस डाउनलोड कीजिये अौर समय-समय पर सिस्‍टम को स्‍कैन कराते रहिये। यहॉ कुछ उच्‍च गुणवत्‍ता वाले एन्‍टीवायरस की सूची दी गयी है, जिन्‍हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

hijacker removal, hijacked browser fix chrome, best browser hijacker removal software, Guide to fix browser redirection and hijackers, retaliator, What is browser hijacker in Hindi, Fix your hijacked web browser, disabling add-ons, restore your browser home page, free your browser from hackers

Leave a Comment

Close Subscribe Card