गूगल पर्सनल सर्च हिस्‍ट्री : कैसे देखें और मिटायें

आज के समय में हर चीज इंटरनेट पर सर्च की जाती है और सर्च के आप यूज करते हैं गूगल। कुछ साल पहले तक गूगल केवल एक सर्च इंजन था, लेकिन पिछले कुछ सालों में गूगल ने सर्च के साथ-साथ और भी कई सेवाओं को अपने साथ जोडा है। इसमें से कुछ सेवाओं को प्रयोग आप गूगल सर्च की तरह बहुत ज्‍यादा करते हैं जैसे – यूट्यूब, गूगल मैप। यूट्यूब वीडियो देखने के लिये और गूगल मैप में मैप के साथ-साथ किसी भी जगह की स्‍थानीय जानकारी तक प्राप्‍त कर सकते हैं। जिसके लिये आप अलग-अलग प्रकार के सर्च की-वर्ड का यूज करते हैं। आपकी सर्च को और बेहतर बनाने के गूगल आपकी इन्‍हीं की-वर्ड और सर्च हिस्‍ट्री को सेव रख लेता है, ताकि अगली बार आपको और बेहतर रिजल्‍ट दिया जा सके, क्‍या अापको पता है कि आपने दो महीने पहले क्‍या गूगल पर या यूट्यूब पर सर्च किया था, या कौन सा वीडियो देखा था, क्‍या अाप उसे सर्च हिस्‍ट्री से मिटाना चाहते हैं, अगर हाॅ तो आईये सीखते हैं – 

बहुत से लोग ब्राउजर हिस्‍ट्री को डिलीट कर मान लेते हैं कि उनके द्वारा की गयी सर्च डिलीट हो गयी है, लेकिन ऐसा नहीं है, गूगल आपकी पर्सनल सर्च को अलग से सेव करता है। तो अगर आप देखना चाहते हैं कि आपने गूगल पर अब तक क्‍या-क्‍या सर्च किया है तो – 

  • https://history.google.com पर जाईये। 
  • अब अपने ईमेल से लॉगइन कीजिये। 
  • आप जब से आप गूगल पर हैं तब से अब तक के सभी सर्च दिखाई देगें। जैसे 
  • वेब – इसमें अापको गूगल सर्च में की जाने वाली सर्च दिखाई देगी। 
  • छवियॉ – अगर अापने कोई इमेज सर्च की हैं तो वह अापको यहॉ दिखाई देगी। 
  • इसके अलावा विज्ञापन, और खरीदारी में अापको आपके द्वारा की गयी अॉनलाइन शॉपिग या उसके बारे की की गयी सर्च दिखाई देगी। 
  • वीडियो – इसी प्रकार अापने गूगल या यूट्यूब पर अभी तक जो भी वीडियो सर्च किये हैं या देखें हैं वह अापको यहॉ दिखाई देगें। 

  • यह तो बात हो गयी पर्सनल सर्च हिस्‍ट्री को कैसे देखा जाये, लेकिन अगर आप इसे मिटाना भी चाहते हैं तो यह स्‍टैप फॉलो कीजिये – 
  • साइड में दिये गये सेटिग्‍स आइकन पर क्लिक कीजिये और आइटम निकालें आप्‍शन पर जाईये। 

  • यहॉ आपको एक मेन्‍यू दिखाई देगा, इसमें आपको प्रारंभ समय से लेकर पिछले घंटे तक की सर्च हिस्‍ट्री मिटाने का आप्‍शन दिखाई देगा। इसमें से कोई भी चुने जो अापको मिटाना है और निकालें पर क्लिक करें। 
  • अब तक हमने सीखा कि गूगल पर्सनल सर्च हिस्‍ट्री को कैसे देखें और कैसे मिटायें लेकिन एक तरीका अभी और भी शेष्‍ा जिससे आप गूगल को सर्च हिस्‍ट्री सेव करने से रोक सकते हो। 
  • तो अगर अाप नहीं चाहते हैं कि गूगल आगे अापकी पर्सनल सर्च हिस्‍ट्री को सेव करें तो ….. 
  • गूगल एकाउन्‍ट हिस्‍ट्री पर जाईये। 
  • यहॉ अापको गूगल सर्च, गूगल मैप अौर यूट्यूब की सर्च हिस्‍ट्री सेव होने रोकने का आप्‍शन मिल जायेगा।

  • यहॉ आपको यह आप्‍शन भी मिलेगा कि अापने अब तक यू्ट्यूब पर अब तक क्‍या सर्च किया है और क्‍या देखा है। 
  • आगे अगर आप हिस्‍ट्री सेव होने से रोकना चाहते हैं तो रोकें पर क्लिक कीजिये। 
how to delete google search history, How to Remove Your Google Search History, How to clear your Google search history, How to Delete Google Browsing History, Delete search history, How To Delete Your YouTube Search History, How To Delete Youtube Watch History, delete youtube watched history, View and manage history in hindi, how to delete youtube history on android tablet, delete youtube history android phone, delete youtube viewing history android, how to delete youtube search history on android, how do you delete youtube history on android, google search history on android, google search history clear, clear google search history ipad, clear google search history safari, view google search history

Leave a Comment

Close Subscribe Card