Time Machine यानि समय में याञा, क्या यह संभव है, अगर वास्तविक जीवन में कहें तो अभी तक नहीं लेकिन इंटरनेट की दुनिया में शायद हॉ, इंटरनेट पर एक ऐसी जगह है, जहॉ से आप किसी भी बेवसाइट को उसके पुराने स्वरूप में देख सकते हो और उसे प्रयोग भी कर सकते हो है ना मजेदार, इस साइट का नाम है http://web.archive.org यहॉ 368 अरब साइटों पेजों के पुराने स्नैपशॉट दर्ज हैं, आप बेवसाइट के शुरूआत से लेकर अब तक बेवसाइट में क्या बदलाव हुए हैं, यह देख सकते हैं-
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
इमेज – http://web.archive.org |
उदाहरण के तौर पर गूगल 11 नवम्बर 1998 को कैसा दिखाई देता था, यह आप यहॉ क्लिक कर देख सकते हैं तथा आप गूगल का URL भी पता कर सकते है, नवम्बर, 1998 में गूगल का URL http://google.stanford.edu/ था, वास्तव में यह बहुत ही रोचक बेवसाइट है –
यहॉ नीचे कुछ लोकप्रिय साइटों के पुराने लिंको की सूची का बनाया है, एक बार अवश्य देखिये,
गूगल | 11 नवम्बर 1998 |
विकीपीडिया | 31 मार्च, 2001 |
यूटयूब | 09 नवम्बर, 2006 |
याहू | 17 अक्टूबर, 1996 |
विकी हाउ | 14 मई 2006 |
एमाजोन | 16 जनवरी, 2007 |
आप भी अगर अपनी साइट या ब्लाग को इस टाइम मशीन में चैक करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक कर अभी इस साइट पर जाइये और चैक कीजिये, यह आपके लिये बहुत बेहतरीन अनुभव होगा।