अगर आपका ईमेल एकाउन्ट हॉटमेल, आउटलुक या लाइव मेल पर है और आप अपने फेसबुक एकाउन्ट से जुडे सभी दोस्तों के ईमेल आउटलुक से जोडना चाहते हैं तो आउटलुक में एक बहुत अच्छा फीचर दिया गया है, जिससे आप अपने फेसबुक एकाउन्ट को इससे जोडकर बिना फेसबुक लॉगइन किये उसके अपडेट सीधे आउटलुक पर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही सभी मिञों के ईमेल आईडी भी प्राप्त कर सकते हैं, और उससे सम्पर्क कर सकते हैं, यह सब कुछ बहुत आसान है आईये जानते हैं कैसे –
- इसके लिये आपके पास Microsoft Account का होना आवश्यक है,
- सबसे पहले Login.live.com पर जाईये
- अगर आपके पास एकाउन्ट नहीं है तो Sign up कीजिये
- अगर आपके पास पहले से Microsoft Account है तो
- अब ईमेल और पासवर्ड डालकर Sign in कीजिये
- एकाउन्ट खुलने पर आपको Outlook Icon दिखाई देगा, इस पर माउस से क्लिक कीजिये
- क्लिक करने पर Mail, People, Calendar और SkyDrive के Icon दिखाई देगें,
- यहॉ People पर क्लिक कीजिये।
- अब आपको यहॉ Add People to your contact list दिखाई देगा, जिसमें आपको Facebook, Google, Twitter जैसे आप्शन दिखाई देगें, यहॉ फेसबुक पर क्लिक कीजिये
- अब अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालकर दीजिये और लॉगइन कीजिये।
- फेसबुक के सारे सम्पर्क आपके आउटलुक से जुड जायेगें।