अगर आप बार-बार अपने फेसबुक एकाउन्ट के हैक होने से परेशान है, तो यह टिप्स आपके काम आ सकते हैं-
Learn more about Facebook’s Security Tips in Hindi – जानिये फेसबुक के सिक्योरिटी टिप्स के बारे में
मजबूत पासवर्ड बनायें-
किसी भी एकाउन्ट की सुरक्षा के लिये एक मजबूत Password का होना आवश्यक है, बहुत से लोग बहुत आसान से पासवर्ड बना लेते हैं, जिनको हैक करना बच्चों का काम होता है जैसे – आपका नाम, आपका मोबाइल नम्बर, आपका पता, आपका बैंक एकाउन्ट नम्बर, आपके व्हीकल का नम्बर, आपका उपनाम आदि। याद रखें इस तरह के Password को बहुत आसानी से हैक किया जा सकता है, एक मजबूत Password बहुत जरूरी हैा
Password के लिये जरूरी बातें –
- पासवर्ड कम से कम 8 या उससे ज्यादा अक्षर वाला होना चाहिये
- पासवर्ड में अंग्रेजी के अपरकेस लैटर का प्रयोग होना चाहिये जैसे – A,B,C
- पासवर्ड में अंग्रेजी के लोअरकेस लैटर का भी प्रयोग होना चाहिये जैसे – a,b,c
- पासवर्ड में नम्बर का भी प्रयोग होना चाहिये – 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
- पासवर्ड में इन प्रतीक चिन्हों का भी प्रयोग होना चाहिये – ~,!,@,#,$,%,^,&,*,(,),_,+….
अगर आप इन सभी अक्षरों मिलाकर पासवर्ड बनायेंगें तो वह कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा –
- Abc@1234,
- Hki@#125c
- GB#152$fv
आप जितना चाहें उतना मतबूत पासवर्ड बना सकते हैं, लेकिन यह आपको भी याद रहना चाहिये इस बात की ध्यान रहिये।
लॉग आउट करना ना भूलें –
अपना फेसबुक एकाउन्ट जब भी यूज करें, तो काम होने के बाद उसे लॉग आउट करना ना भूलें, ऐसा करने से इसे आसानी से हैक किया जा सकता है। इसे हमेशा लॉग आउट करें।
फेसबुक के नये सिक्योरिटी फीचर का प्रयोग करें –
फेसबुक ने अपने सिक्योरिटी फीचर्स में यह सुविधा दे रखी है कि कोई व्यक्ति आपके एकाउन्ट को गलत तरीके से खोलने की कोशिश करें तो आपको ईमेल के माध्यम से उसकी सूचना प्राप्त हो जायेगी, इस फीचर को सक्रिय करने के लिये लॉगिन करने के बाद एकाउंट सेटिंग में जाकर एकाउंट सिक्योरिटी ऑप्शन ईमेल नोटिफिकेशन बॉक्स में क्लिक कर दें, अब जब भी कोई व्यक्ति गलत पासवर्ड का प्रयोग करके आपके एकाउन्ट को खोलने की कोशिश करेगा तो आपको मेल प्राप्त हो जायेगा।
हाईपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर चैक करें –
जब आप अपने बेवब्राउजर में फेसबुक में लॉगइन करें यूआरएल के शुरुआत में HTTPS साथ ही ताले का प्रतीक चिन्ह अवश्य चैक करें, यदि यह दिखाई न दे तो तुरंत लॉग आउट करें। हो सकता है आपको ब्राउजर पुराना हो गया हो, इसके लिये अपने बेवब्राउजर का नया वर्जन डाउनलोड करें।
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
facebook tips tricks in hindi, free facebook tricks in hindi, hacking facebook, hacking tricks, tips and tricks, tricks for facebook, tricks in facebook